PNB Q1 Results: बैंक का मुनाफा पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 307% अधिक होने के साथ 1255 करोड रुपए पर पहुंचा।
PNB (Punjab National Bank) भारत के प्रमुख फाइनेंसियल सर्विस बैंक में से एक है।
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के जून तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा की है।
कंपनी का नेट प्रॉफिट करीबन 307 फ़ीसदी बढ़कर 1255.4 करोड रुपए हुआ है।
इस तिमाही महीने में मार्च तिमाही के 1,158.61 करोड़ रुपये के मुकाबले में 8.3 फीसदी का नेट प्रॉफिट दर्ज हुआ है।
बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुनाफे से काफी बेहतर रहा है, लेकिन इसके साथ ही कंपनी का NPA भी घट गया है।
पंजाब नेशनल बैंक का नेट NPA भी जून तिमाही महीने में 1 98 फ़ीसदी घट गया है।
punjab national bank के तिमाही रिजल्ट के बारे मैं और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more