आपने UltraTech Cement के बारे में तो जरूर सुना ही होगा।
अगर नहीं सुना है तो आपको बता दें की UltraTech Cement, सीमेंट बनाने वाली कम्पनी है।
यह कंपनी साल 1983 में स्थापित हुई थी, इस कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है।
आइये जानते हैं की इस कंपनी के शेयर में आपको पैसा लगाना चाहिए या नहीं।
दोस्तों आपको बता दें की UltraTech Cement कंपनी का अभी मार्केट शेयर प्राइस लगभग 8,731 रूपये के भाव के आस - पास चल रहा है।
हालाँकि कंपनी के अगर पिछले पांच साल के रिपोर्ट को देखें तो यह कंपनी ने बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है।
साल 2020 में Ultra Tech Cement के एक शेयर प्राइस की कीमत लगभग 4000 रूपये के आस - पास थी
और वही साल 2023 में इसकी एक शेयर की कीमत 8,731 रूपये के आस - -पास आ चुकी है।
ऐसे में आपको UltraTech कंपनी में अपना पैसा जरूर से लगाना चाहिए।
यह कंपनी आने वाले समय में और भी बेहतर करेगी और आपको पैसो का बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलेगा।
हमारे Whatsapp Group को Join करें।