बहुत स लोग के दिल में यह होता है की वे अपना खुद का प्रोडक्ट बनाये। 

उसके बाद वे उन्हें बेच कर पैसे कमाए। लेकिन आप यह भी तरीका अपना सकते हैं -

की पहले से बने हुए अच्छे प्रोडक्ट को आप खरीद कर सस्ते में लाये और कुछ मार्जिन बनाकर उसे बेच दें - 

उदाहरण के लिये मैंने यह सोचा की मैं बैग बनाऊं, लेकिन बैग बनाने से पहले सस्ता बैग खरीद कर भी तो बेच सकता हूँ -

इस तरह के बिज़नेस को ट्रेडिंग कहते हैं जिसमे खरीद बिक्री की जाती है - 

ऐसे में अगर कैलकुलेट किया जाए तो एक बैग की कीमत मुझे एक व्यक्ति ने ₹300 बताया 

अगर मैं और बल्क में खरीदूं तो मुझे एक बैग आराम से 200 तक के कीमत में मिल सकता है  

₹अगर मैं इन्ही बैग को ₹300 या ₹350 में बेचूं तो मुझे अच्छा मुनाफा हो सकता है।