जूस हमारे हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है।
हमारा तबीयत खराब भी हो जाता है तो डॉक्टर जूस पीने का भी सलाह देते हैं।
शहर और बड़े इलाके में जूस की मांग और अधिक होती है इसलिए आप अपने दुकान को स्विग्गी और जोमैटो से भी जोड़ सकते हैं।
आप दुकान किसी बाजार में, अस्पताल के किनारे, पार्क के किनारे खोलेंगे तो यह अधिक चलेगा।
आप अपने दुकान में कर्मचारी रखेंगे तो आपका काम जल्दी से होगा जो ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगा।
आप अपने दुकान में जूस के साथ शेक भी बेचना पसंद करेंगे जिससे आपके दुकान में अधिक ग्राहक आ सके।
जूस का बिजनेस खोलने में आपको तकरीबन 1 लाख रूपया तक लग सकता है।
जूस का बिजनेस खोलकर पैसा कामना सिखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।