टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?: अगर आप एक टीशर्ट प्रिंटिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि आज के इस लेख में आपको पता चलने वाला है कि आप कैसे टीशर्ट प्रिंटिंग का काम स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें कितना स्कोप है। क्या आपका यह चलने वाला है और अगर चलेगा तो कैसे चलेगा?
इसमें कितना खर्चा आने वाला है, कितने रुपए से स्टार्ट कर सकते, कहां स्टार्ट कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात इसमें कमाई कितनी होने वाली है। ये सारी चीजें आज के इस लेख में आपको पता चलने वाली हैं। तो लेख को लास्ट तक जरूर पढियेगा। आज के इस लेख में हम सिक्स ऐसे महत्पूर्ण बात करने वाले हैं जिससे आप टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस में जगह की रिक्वायरमेंट कितनी होगी।
तो जगह को अगर हम बोले तो आप अपने घर से भी ट्रेंडिंग स्टार्ट कर सकते हैं। पर अगर आप कहीं दुकान देख लेते हैं वहां पर से स्टार्ट करते हैं तो आपके जो चांसेस हैं चलने के वो और भी ज्यादा हो जाते हैं और ज्यादा अच्छे तरीके से चल रेंट पर। अगर घर से आप स्टार्ट करते हैं तो घर में प्रिंट करके आपको बेचना पड़ेगा जाकर बाहर क्योंकि ऐसे डायरेक्ट नहीं बिकने वाला है। या फिर आप अपने एरिया भर में यह चीज बता सकते हैं कि मैं टीशर्ट प्रिंट करता हूं तो लोग आपके पास प्रिंट करवाने स्पेशली आएंगे।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस में मसिने।
अब टीशर्ट ब्रैंडिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट चीज यहां पर जो आपके लिए आती है वो कुछ मशीनें हैं और वो मशीनें इस प्रकार हैं कि पहले आपको चाहिए एक कंप्यूटर सिस्टम जिसमें आप सबकुछ ऑपरेट करेंगे, जलाएंगे। कौन सा प्रिंट कैसे करना है, कहां करना है। इसके अलावा सभीमेसँ प्रिंटर चाहिए और इसके अलावा साथ में प्रिंटर मशीन चाहिए और जो आपका कंप्यूटर होगा उसके अंदर चलने के लिए एक सॉफ्टवेयर चाहिए। इतनी चीजें अगर आपके पास होंगी तो आप आसानी से प्रिंटिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस में रॉ मटेरियल।
अभी जो मशीनें हैं आपके पास उनसे सारा काम नहीं हो जाने वाला। कुछ आपको मटेरियल भी चाहिए होगा जिससे आप ये काम अपना करना शुरू करेंगे और वह मटेरियल भी कुछ इस प्रकार है कि पहला तो आपको सब एलिवेशन पेपर चाहिए होगा जो कि जिसके ऊपर आपका प्रिंट आएगा उसके बाद चिपकाने के बाद उसको हटाते हैं, उसको बोलता है सबलिमिटेशन पेपर और सब लिमिटेशन पेपर आपके पास होना चाहिए। एक टेफ्लॉन शीट होनी चाहिए आपके पास। इसके अलावा अगर बात के साथ में आपके पास होना चाहिए प्लेन टीशर्ट जिस पर आप प्रिंट करोगे कि अलग अलग साइज के आपको रखनी पडेंगे। आपके वहां अलग अलग टाइप के कस्टमर्स आएंगे, उनके अकॉर्डिंग।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस में टीशर्ट प्रिंट कैसे करें।
तो सबसे पहले आपको जो आपका कंप्यूटर होगा उसमें जो फोटोशॉप सॉफ्टवेयर होगा उसमें आपको वो फोटो या फिर वो लिखा हुआ नाम जो भी आपको टीशर्ट पर प्रिंट करवाना है वो लिख देना है या छाप देना। उसके बाद जो सब मेंशन पेपर होगा उस पर सबलिमेंशन प्रिंटर के द्वारा प्रिंट आ जाएगा।
अब उसके बाद क्या करना होगा कि वो प्रिंट जो होगा उसको आपको एक टीशर्ट को बिछा लेना होगा और सबलिमेंशन पेपर उसके ऊपर रख लेना होगा और ऊपर से जो प्रिंटिंग मशीन होगी उसको प्रेस करना होगा। 2 से 3 मिनट तक उसको आप जब प्रेस करेंगे उसके बाद ऊपर से धीरे से जो सबलिमेंशन पेपर है उसको निकाल लिया जाता है और रेडी हो जाती है आपकी फैंटास्टिक से टीशर्ट।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस में महत्पूर्ण बातें।
आप जब शॉप स्टार्ट करेंगे तो ये चीज ध्यान रखिएगा कि ब्लैक टीशर्ट भी आपके पास होनी चाहिए, वाइट भी होनी चाहिए। कई लोग ऐसे होते हैं जिनको ब्लैक पर प्रिंट चाहिए, वाइट पर नहीं चाहिए तो उनके लिए समस्या हो जाती है। फिर वो कहां ढूंढेंगे, कैसे ढूंढेंगे? उनको अगर मिलती नहीं है तो वो उस दुकान के पास नहीं जाते हैं। दोबारा बोलते हैं कि उनके पास प्रिंट नहीं करवाएंगे। इनके पास तो वो ब्लैक टीशर्ट ही नहीं है।
अब तो ये सजेशन है कि आप ब्लैक और वाइट दोनों टीशर्ट रखें। बाकी आपके मूड पर डिपेंड करता है। आपको नहीं रखना है तो वह जबरदस्ती नहीं है। इसी के साथ में अलग अलग क्वालिटी की टीशर्ट रखो। मतलब अलग अलग क्वालिटी की रखोगे तो किसी को अच्छी क्वालिटी में चाहिए। किसी को लो क्वालिटी में चाहिए। पैसे के हिसाब से आप रख सकते हो कि अगर अच्छी क्वालिटी की टीशर्ट पर आप प्रिंट लेना चाहते हैं थोड़ा महंगा पड़ेगा। लो क्वालिटी के लेना चाहते हैं तो सस्ता पड़ेगा। नॉर्मल है।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कितना होगा। ।
यह जितनी भी मशीनें मैने आपको बताई है, जैसे सबलिमेंशन प्रिंटर हो गया, सब पेपर हो गया या फिर कंप्यूटर हो गया, आपका सॉफ्टवेयर हो गया। ये सारी चीजें मिलाकर आपके 40,000 से 50,000 आराम से बैठ जाने वाले हैं और 10,000 के मान के रख लीजिए। आपने टी शर्ट ले लिया। 60,000 से 70,000 आराम से आ जाएंगे। 70,000 मानकर रख लीजिए और दुकान का किराया वगैरह थोड़ा बहुत।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस में अर्निंग कितने होने वाली है?
तो अर्निंग की अगर बात करें तो एक टीशर्ट को खरीदकर उसको प्रिंट करने तक में उसका खर्चा जो वह ₹150 तक मान के रख लीजिए, उसको बाहर मार्केट में नॉर्मली 250 का बेचते हैं तो आपको एक टीशर्ट पर ₹100 का बेनिफिट हो रहा है। अगर आप एक दिन में 10 टीशर्ट भी बेच देते हैं तो भी आपके यहां पर ₹1,000 हो जाते हैं। बाकी डिपेंड करता है कि आप कितने टीशर्ट बेच पाते हैं।
FAQ:
टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट होगा?
टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में आपको ₹80000 तक इन्वेस्टमेंट हो सकता है।
टी शर्ट प्रिंट करके कितने में बेच सकते हैं?
टी शर्ट प्रिंट करके आप उसे ₹250 से ₹300 में बेच सकते हैं।
टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस खोल के कितना कमा सकते हैं?
1 दिन में अगर आप 10 की शर्ट बेच देते हैं तो आप दिन का ₹1000 कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए लेख में हम आपको टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएं हैं। दोस्तों अभी के समय में यह बिजनेस काफी डिमांड में है क्योंकि लोग अपने टी-शर्ट खुद से जुड़ी चीजें प्रिंट करवाना चाहते हैं और गिफ्ट भी देना चाहते हैं। अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से शुरू करते हैं तो इसमें आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह रेखा को अच्छा लगा होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।