ऐसे कई सारे बिज़नेस आइडियाज होते हैं जो अलग – अलग जगह पर पायी जाती है।
अगर आप भारत देश की ही अलग – अलग राज्य में जायेंगे तो आपको कई प्रकार की ऐसी बिज़नेस आइडियाज मिलेगी
जो आपके राज्य में नहीं पायी जाती होगी।
आपको बता दें की आज ऐसे कई सारे बिज़नेस आइडियाज को भारत में लाया जा रहा है जो चाइना और अमेरिका में पहले से ही फेमस है
उदाहरण के लिए अमेरिका में सबसे पहले सुपर मार्केट खोला गया था फिर बाद में भारत में भी इसे खोला गया।
उसी प्रकार से हर एक जगह का खाना जैसे बिहार का लिट्टी, मुंबई का वड़ा पाव इत्यादि का बिज़नेस आप अपने राज्य में ला सकते हैं।
उसी प्रकार से आप देखते होंगे की बड़े सहर में ऐसे कई सारे चीज़े होती है जो छोटे सहर और गावं में नहीं होते हैं।
ऐसे में आप उन चीज़ो को अपने छोटे शहर में ला कर बिज़नेस करें और पैसे कमाए।
क्यूंकि इसमें कम्पटीशन कम होता है और और चीज़ें लोगो के लिए नयी होती है।
कुछ बेहद ही शानदार बाहर की बिज़नेस के बारे में जानने के लिए View More के Option पर Click करें।
Learn more