आज मैं आपको बहुत ही सरल बिज़नेस - बैग का बिज़नेस के बारे में बता रहा हूँ।
आपको बैग का दूकान खोलना है, जिसमे केवल आपको बैग ही रखना है।
सबसे पहले तो आपको इन्हे सबसे सस्ता रेट में होलसेल मार्किट से खरीदना है।
उसके बाद आपको 10% या 20% का मार्जिन लेकर बेच देना है।
आप हर एक प्रोडक्ट को जितना सस्ता में हो सके उसे बेचते रहे।
साथ ही आप हमेसा क्वालिटी प्रोडक्ट को ही बेचें ताकि कस्टमर आपके प्रोडक्ट से संतुष्ट हो।
आप केवल बैग ही रखें, लेकिन अलग - अलग प्रकार के सभी बैग रखें।
यह एक अच्छा बिज़नेस है जिसे कर के अपना घर चलाया जा सकता है।