बजाज फाइनेंस का मुनाफा 32% कि भारी बढ़ोतरी के साथ हुआ ₹3,437 करोड़ रुपए, उम्मीदों से ज्यादा देखने को मिला मुनाफा।
बजाज फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है।
बजाज फाइनेंस कंपनी 100 मिलियन से भी अधिक कस्टमर्स को सर्व करता है।
Bajaj Finance 77,000 करोड़ से भी अधिक की कुल आय वाली भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज़ के प्रमुख कंपनी में से एक है।
बजाज फाइनेंस कंपनी के पीछले शेयर्स के मुकाबले 0.0 4% फ़ीसदी की गिरावट के साथ 3470.65 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही महीने में 32.4 फ़ीसदी बढ़कर 3436.89 करोड़ रुपये रहा।
बजाज फाइनेीस के शेयर की कीमत अभी एनएसई बाजार पर 2.75 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 7397 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
बजाज फाइनेंस कंपनी के स्टॉक्स के जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more