CCTV का Business एक कम Competition लेकिन अच्छा मुनाफा वाला Business है।
इसके साथ ही यह जरूरी नहीं की इसमें आपको Invest करना ही पड़े।
आप बहुत ही कम बजट में CCTV Camera का काम Start कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ जरूरी समान जैसे की Drilling Machine, पिलास, हथौड़ा इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।
,
CCTV का काम Start करने के लिए आप महज ₹5000 में Start कर सकते हैं।
आप अपने साथ में एक स्टॉफ़ या दो स्टॉफ को रख सकते हैं।
काम करने के लिए आप शरुवात में Customer से Camera का Charge मांगे बाद में उसका Service का Charge को Add कर दें।
इस तरह से आप Camera का Business करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।