दोस्तों आपने अक्सर यह जरुर सुना होगा की कई सारी Cryptocurrency जैसे Bitcoin, Etherium की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है
Cryptocurrency की जानकारी हर इंसान को होनी चाहिए
Cryptocurrency दो शब्दों से मिल कर बना हुआ है। पहला शब्द Crypto जिसका अर्थ होता है Hidden या Virtual यानी छिपा हुआ या ना दिखने वाला चीज।
दूसरा शब्द है Currency जिसका मतलब होता है एक ऐसा माध्यम Legal tender या एक ऐसा चीज जिससे लोग Good ( सामान ) और Services ( सेवाएँ ) को आपस में Exchange कर सकते हैं।
यानी Cryptocurrency एक Digital और Virtual Currency है जिसका इस्तेमाल सामान्य Currency की तरह जैसे USD, INR की ही तरह Goods और Services को Exchange करने के लिए बनाया गया है।
यह 24/7 खुली रहती है और इसमें कोई इंसान किसी भी देश में कहीं भी और किसी भी वक़्त तुरंत मिनटों में Transaction कर सकता है
कोई Users जैसे ही Cryptocurrency खरीदता है उसका detail हर कंप्यूटर पे update हो जाती है। और हर computer के पास coin की detail कुछ part ही होता है।
Cryptocurrency में आपको 500X, 1000X यहाँ तक 30000X की return देखने को मिलती है। वहीँ Bitcoin हर साल 230% का return दे रही है जो की NASDAQ 100 से 100 times ज्यादा है।
Cryptocurrency में invest करना एक बहुत ही अच्छा decision है। आपको बता दें की Elon Musk जो की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इन्होने $ 1.5 बिलियन invest किया हुआ है।
आपको अपने पैसे को जरूर Invest करना चाहिए और अलग अलग चीज़ों में भी Invest करना चाहिए जैसे Stock Market, Mutual Fund, Bonds, Real Estate इत्यादि।