IDBI Bank Q1 Results: नेट प्रॉफिट में देखने को मिला भारी उछाल, 65 फ़ीसदी बढ़कर हुआ 1224 करोड़ रुपए।
भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक में से एक IDBI बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक बेहतरीन वित्तीय सेवा कंपनी है।
पिछले वित्तीय वर्ष के जारी किए गए नतीजों के अनुसार आईडीबीआई बैंक के मुनाफे में 74.1 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
आईडीबीआई बैंक ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए हैं।
अप्रैल-जून तिमाही महीने के नतीजे के बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 65 फ़ीसदी बढ़कर 1224 करोड़ रुपए पर पहुंचा है।
IDBI बैंक की ब्याज दर से वाली कमाई पर नजर डाले तो यह सालाना पर 60.7 फ़ीसदी बढ़कर 3997.6 करोड़ों रुपए हुआ।
बैंक की कमाई में सबसे ज्यादा योगदान करने वाले रिटेल बैंक सेगमेंट की आय सालाना आधार पर 7106 करोड रुपए पर रही है।
IDBI bank Q1 रिजल्ट के बारे मैं और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more