क्या पतंजलि का शेयर लोगो को करोड़ पति बनाएगा, जानिये क्या है एक्सपर्ट का राय?

पतंजलि फ़ूड कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर हुआ 46103.66 करोड रुपए। 

कम्पनी ने पिछले हफ्ते बेचे थे 7 फ़ीसदी शेयर और आज इस कंपनी के शेयर में 1.74 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

पिछले 1 महीने में 9 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ इस कंपनी का मार्केट कैप 46103.66 करोड रुपए हो गया है।

पतंजलि फ़ूड कंपनी ने प्रमोटर द्वारा OFS के लिए 1000rs प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया था।

टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट गणेश डोंगरे का कहना है कि ‘1550 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1 या 2 महीने में 1300 रुपये का टारगेट होल्ड कर सकते हैं।

GCL ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कहा कि ‘आने वाली दिवाली तक स्टॉक का टारगेट प्राइस 1670 रुपये है।

पतंजलि शेयर के बारे मैं जानने के लिए View more पर क्लिक करे।