आइये जानते हैं इस कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
दोस्तों Vodafone Idea कंपनी एक Telecom कंपनी है।
आपको बता दें की 31 अगस्त 2018 को ये दोनों अलग – अगल कंपनी आपस में मिल कर एक कंपनी बन गयी थी।
हालंकि अगर ये ना होता तो शायद Aircel कंपनी की तरह इस कंपनी का भी अश्तित्व ख़त्म हो जाता है और दोनों ही कंपनियां शायद दिवालिया हो जाती।
ऐसे में यह कंपनी अब आपस में मिल कर एक कमपनी बन गयी है और इस कंपनी का शेयर भारत शेयर बजार में लिस्टेड है।
तो आइये जानते हैं की इस कंपनी में पैसा लगाना कितना उचित है या कितना उचित नहीं है।
दोस्तों किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले हमे उस कंपनी के बारे में कुछ बाते को जान लेना चाहिए, की क्या वह कंपनी भविष्य में आगे बढ़ेगी भी या नहीं
या फिर वह कंपनी दिवालिया होने की स्थिति में है।
इसलिए आइये सबसे पहले हम लोग Vodafone Idea कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते को जान लेते हैं,
जिसे शार्ट में VI कंपनी के नाम से भी जाना जाता है।
आपको बता दें की भारत में अभी कुल तीन -चार बड़े Telecom कंपनी है, जैसे – जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन आईडिया इत्यादि।
Whatsapp Group को Join करें।
Learn more