Larsen & Toubro ने किया 10,000 करोड़ रुपए के भारी शेयर बायबैक का ऐलान, जानिए क्या है जेफरीज और ब्रोकरेज हाउसेस की राय।
Larsen & Toubro एक Global Operations के साथ एक भारतीय Multinational Corporation है।
जोकि भारत के 5 सबसे बड़े फेब्रिकेशन कंपनियों में से एक माना जाता है।
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की है।
कंपनी द्वारा प्रति शेयर की कीमत 3000 रुपये तय किया गया है।
Larsen & Toubro कंपनी द्वारा किए गए ऐलान पर Jefferies ने खरीदारी की रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि इस स्टॉक पर खरीदारी की राय के साथ साथ 3,080 रुपए प्रति शेयर के भाव का लक्ष्य दर्ज किया है।
जेफरीज और ब्रोकरेज हाउसेस की राय के बारे मैं और जानने के लिए पर क्लिक करे।
View more