दोस्तों कहा जाता है की कोई भी काम छोटा नहीं होता है।

और जिस इंसान को पैसे की सख्त जरुरत हो तो उसे अपना इज्जत नहीं।

बल्कि यह देखना चाहिए की वह कोई गलत काम ना करें जिससे की किसी को नुक्सान हो।

या फिर कानून की नजर में कोई गलत काम नहीं करें।

ऐसे में अगर आप घूम - घूम कर किसी भी अनजान शहर में टॉयलेट क्लीन का काम कजियेगा, तो आपको बहुत काम मिलेगा।

आप किसी भी अपार्टमेंट में या कोई बिल्डिंग में या फिर कोइ सरकारी विभाग में जाकर यह बोले की यहाँ पर कोई टॉयलेट क्लीन करवाना है क्या।

आपको अगर कोई बोलता है की हाँ, तो आप उससे 100 रूपये का चार्ज करें।

इस तरह से एक टॉयलेट क्लीन करने का 100 रुपया का चार्ज लें।

आप एक दिन में इस तरह से काम करके बिना पूंजी ज्यादा पूंजी के 500 रुपया हर दिन कमा सकते हैं।

बाद में आप इस काम को करके एक - एक दिन का 2000 रुपया तक कमा सकते हैं।