लॉन्ग टर्म के 20 रुपए के शेयर ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, कंपनी ने दिया 119 फ़ीसदी का शानदार रिटर्न, जानिए क्या है आंकड़े।

Cavi Elettrici e Affini Torino, जिसे आमतौर पर CEAT (सीएट) के नाम से जाना जाता है।

वर्तमान समय में सीएट भारत के प्रमुख टायर निर्माता कंपनी में से एक है

हाल ही में सिएट कंपनी के लॉन्ग टर्म 20 रुपए के शेयर ने अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न दिया है।

10 अगस्त 2001 में सिएट कंपनी का शेयर केवल 19.96 रुपए पर बेचा जा रहा था, जबकि अभी के समय में यह 2468.85 रुपये पर है।

केवल 22 सालों में ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों की पूंजी को करीबन 12269 फ़ीसदी तक बढ़ाया है।

इसके बावजूद भी ब्रोकरेज द्वारा 43 फीसदी की भारी गिरावट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

CEAT कंपनी के स्टॉक्स के बारे और जानने के लिए View more पर  क्लिक करे।