Mobile Repairing का Institute सच मुच आज के समय में बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का तरीका है।
अगर आपको यकींन नहीं होता है तो आप किसी दिन बस ऐसे ही Enquiry के लिए Mobile Repairing का Institute में जाए।
आप वाहन पर लगी हुई भीड़ और व्यवस्था को देख कर यह बता सकते हैं की Mobile Repairing Institute का Business एक Profitalbe व्यापार है।
आपको बता दें की एक बच्चे को महज 45 दिन का Mobile Repairing का Course को सिखाया जाता है।
और उसके लिए प्रत्येक बच्चे से 45000 रूपये से लेकर 55000 तक Fee लेते हैं।
वैसे मैं आपको बता दूँ की मैं वहाँ पर दरशल Laptop Repairing का Course सिखने गया था।
लेकिन साथ में मैंने Printer Repairing का Course भी किया।
इस तरह से मैंने Laptop Repairing के लिए 30000 रूपये और Printer Repairing के लिए 15000 रूपये दिए।
उसी दौरान मैंने देखा की यह संस्था Mobile Repairing का भी Course को करा रहा है।
मैंने देखा की Mobile Repairing में Laptop Repairing से भी ज्यादा भीड़ है। Institute का नाम है - AK Info Patna.