मुर्गी पालन का बिज़नेस आज के समय में बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। 

मुर्गी का इस्तेमाल मुख्य तौर पर मिट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

बजार में कई प्रकार के मुर्गी बिकती है। 

देशी मुर्गी मिट वाली मुर्गी, उजली मुर्गी इत्यादि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  ,

यह बिज़नेस को एक लाख रूपये के बजट में स्टार्ट किया जा सकता है। 

यह बिज़नेस शदा चलने वाली बिज़नेस है और इसमें हर दिन मुनाफा आराम से कमाया जा सकता है।  

आप एक दिन में 2000 रूपये से लेकर 3000 रूपये का मुनाफा कमा सकते हैं। 

आप अपना दूकान को अच्छे से सुविधा रखे और कस्टमर को अच्छा सर्विस दें आपका बिज़नेस जरूर चलेगा।