Nestle Share Price: 4200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उड़ीसा में करेगी 10वीं फैक्ट्री स्थापित।
नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Limited) भारत की प्रमुख सहायक कंपनी में से एक है।
कंपनी द्वारा 2025 तक उड़ीसा में अपनी 10वी फैक्ट्री स्थापित की जाएगी।
करीबन 4200 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा।
कंपनी का शेयर 0.52% की मजबूती के साथ एक शेयर की कीमत 22441 रुपए पहुंची।
कंपनी ने 2023 की पहली छमाही तक कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर लगभग 2100 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।
इस निवेश में एक तिहाई हिस्सा फूड सेक्टर और एक तिहाई चॉकलेट और कन्फेक्शनरी में लगाया गया है।
Nestle stock price के बारे मैं और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more