Power Grid Corporation का बड़ा ऐलान, प्रत्येक शेयर पर बांटेगी 4.75 रुपए।
Power Grid Corporation of India Limited भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख उद्यम है।
Power Grid Corporation of India Limited भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख उद्यम है।
कंपनी ने 10 मार्च 2008 से लेकर अब तक कुल 35 बार डिविडेंड बाटा है, जोकि कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीबन 4.88 फ़ीसदी है।
इस साल की शुरुआत से लेकर के अब तक कंपनी के शेयर में करीबन 60 फ़ीसदी तक की उछाल भी देखने को मिली है।
कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर 4.75 रुपये फाइनल डिविडेंड के रूप में बांटने का ऐलान किया है।
कंपनी के शेयर्स मंगलवार को एनएसई बाजार पर 0.57 फीसदी गिरकर 238.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
Power grid corporation के शेयर मैं बेटिंग के बारे मैं जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more