Printer Repairing एक ऐसा Industry है जो बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

यह इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि अभी Printer या Computer का Market उतना तेजी से नहीं बढ़ा है।

लेकिन बड़े शहरो में Computer Repairing का Business बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

हर जगह Bill या फिर अन्य Document को निकालने के लिए Printer का इस्तेमाल किया जाता है।

और भविष्य में Printer का इस्तेमाल एक जरूरी Device बन जाएगा।

जिस प्रकार से Mobile आज बहुत ही जरुरी Device बन चूका है, वैसे में Printer भी एक Important Device बन जाएगा।

ऐसे में Printer Engineer की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ेगी।

इसलिए आप Printer Repairing का Institute खोल कर बच्चो को Printer Repairing के बारे में सीखा सकते हैं।

जिससे की बच्चे ना सिर्फ Printer को Repair करना सीखेंगे, बल्कि उनके लिए एक रोजगार का साधन भी हो जाएगा।

Printer Repairing Institute का Business आप लगभग - 5 लाख रूपये की पूंजी से शुरुवात कर सकते हैं।