SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली,
अच्छे प्रदर्शन के साथ रहा 7.09 गुना सब्सक्राइब।
SBFC Finance IPO: स्मॉल बिज़नेस फिन क्रेडिट (Small Business Fin Credit (SBFC)) एक भारतीय नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है
जोकि MSME को सेक्योर्ड रूप से बिजनेस के लिए कर्ज देती है।
हाल ही में SBFC Finance कंपनी ने 4 अगस्त 2023 को अपने कंपनी के नतीजे जारी किए हैं
जिसके अनुसार कंपनी ने यह बताया है कि SBFC Finance द्वारा ऑफर किए गए IPO में आज के दिन निवेशकों का बहुत ही अच्छा Response देखने को मिला है।
SBFC Finance द्वारा जारी किए गए IPO के दूसरे दिन भी निवेशकों ने जमकर बोली लगाई है
जिसके साथ ही कंपनी को दूसरे दिन बोली खत्म होने तक 94.6 करोड़ शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ।
SBFC Finance का IPO 7 अगस्त को खत्म होगा, जिसके लिए कंपनी ने अपने प्रति शेयर का भाव 54 से 57 रुपए निर्धारित किया है।
इसके अलावा SBFC Finance के IPO का आधा हिस्सा QIB, 10 प्रतिशत NII और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है।
इस स्टॉक में पैसा लगाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये।