Tata Motors का बड़ा फैसला, अब DVR शेयर्स बदलेंगे साधारण शेयर्स में।
Tata Motors भारत की एक बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव निर्माण कंपनी है, जिसके शेयर्स में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं।
हाल ही में टाटा मोटर्स ने 25 जुलाई 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 के जून तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए हैं।
कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि कंपनी अपने DVR शेयर को साधारण शेयर (ordinary shares) में परिवर्तित करेगा।
DVR यानी कि ‘A ऑर्डिनरी शेयर्स’ में इन्वेस्टर्स को सामान्य शेयर्स में वोटिंग राइट केवल 1/10 हिस्सा ही होता है।
कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा प्रत्येक 10 ‘A ऑर्डिनरी शेयर’ के बदले 7 साधारण शेयर जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी गई है।
इस योजना को लागू करने के बाद टाटा मोटर्स कंपनी के कुल इक्विटी शेयर्स में 42 फ़ीसदी कमी के साथ शेयरधारकों को अधिक वैल्यू बनाने का मौका मिलेगा।
Tata Motors का बड़ा फैसला, अब DVR शेयर्स बदलेंगे साधारण शेयर्स और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more