Tata Motors का बड़ा फैसला, अपने सभी DVR शेयर को बदलेगी सामान्य शेयर्स में, जानिए इस फैसले पर एक्सपर्ट्स का कहना।
टाटा मोटर्स भारत के प्रमुख औद्योगिक कंपनियों में से एक है, जिसके हर साल के शेयर में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलता है।
कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वे अपने सभी DVR शेयर को कैंसिल कर के सामान शेयर्स में बदल देगी।
टाटा मोटर्स के इस फैसले के चलते DVR शेयर होल्डर्स को 10 शेयर के बदले टाटा मोटर्स के 7 शेयर्स मिलेंगे।
इस प्रोसेस को पूरा होने में करीबन 12 से 15 महीने का समय लग सकता है।
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 711 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।
Jefferies का कहना है कि टाटा मोटर के पिछले 1 साल के तिमाही महीने के नतीजों के मुकाबले EBITDA चार गुना रहा है।
TATA MOTERS के इस फैसे पर और एक्सपर्ट्स की राय जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more