इस तरह के बिज़नेस में बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं पर एक बार अगर आपका बिज़नेस बड़ा हो गया

और लोगो को पसंद आ गया तो इस बिज़नेस में सालो – साल तक कमाई होती रहती है।

टूरिस्ट प्लेस का बिज़नेस कहने का मतलब है की आप ऐसा बिज़नेस को खोले जिसमे लोगो को घूमने में मजा आये।

उस जगह पर आने में उन्हें ख़ुशी महसूस होये।

उदाहरण के लिए आपने देखा होगा की डिज्नी लैंड मेला में कई प्रकार के बिज़नेस होते हैं

जिसे टूरिस्ट प्लेस बिज़नेस कहा जाता है।

उसी प्रकार से आप ऐसा कोई बिज़नेस खोले जिसमे लोग घूमने आये और फन करने आये।

ऐसे कई प्रकार के बिज़नेस है जैसे स्काइडाइविंग का बिज़नेस, स्कूबा डाइविंग का बिज़नेस, 3D शो का बिज़नेस इत्यादि।

परन्तु इन बिज़नेस को खोलने में बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं।

इन बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए View More के Option पर Click करें।