एक वेबसाइट को बनाने के लिए एक डोमेन खरीदना होता है, यह वेबसाइट का नाम होता है।  

उसके लिए एक होस्टिंग को भी खरीदना होता है जिस पर वेबसाइट को होस्ट किया जाता है। 

होस्टिंग में तकरीबन - ₹2700 का खर्च होता है।  

₹2700 में ही आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों मिल जाती है।

उसके बाद आप वर्डप्रेस के जरिये वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते हैं। 

वैसे तो मार्केट में लोग एक वेबसाइट को बनाने के लिए 10000 से लेकर ₹15000 चार्ज करते हैं, लेकिन आप केवल ₹1000 ही चार्ज करें।   

₹जब आपका क्लाइंट बढ़ने लगे तो आप ₹2000 चार्ज करें। 

यकींन मानिये आप ₹2000 भी चार्ज करे वेबसाइट बनाने का काम से अच्छा पैसा कमा लीजियेगा।