NESTLE Q2 CY23:दूसरी तिमाही के अनुसार कंपनी का मुनाफा हुआ 698.3 करोड रुपए के पार।
नेस्ले इंडिया भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी में से एक हैं, जिसके शेेयर में पिछले 20 सालों में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है।
नेस्ले इंडिया के शेयर 2023 में बीएसई बाजार पर करीबन ₹19759 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।
कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में करीबन 21053 रुपये का भाव रहा है।
कंपनी का मुनाफा करीबन 698.3 करोड़ रुपए के पार पहुंचा।
कंपनी के मुनाफे में 690 करोड रुपए होने का अनुमान लगाया गया था।
ऐसे में निवेश को NESTLE कंपनी में अपना पैसा लगाने के बारे में जरूर से विचार करना चाहिए।
NESTLE कंपनी के स्टॉक के बारे मैं और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more