NESTLE Q2 CY23: कंपनी का बड़ा फैसला, कैलेंडर ईयर की जगह अपनाएगी फाइनेंशियल ईयर, दूसरी तिमाही के अनुसार कंपनी का मुनाफा हुआ 698.3 करोड रुपए के पार।

NESTLE Q2 CY23: कंपनी का बड़ा फैसला, कैलेंडर ईयर की जगह अपनाएगी फाइनेंशियल ईयर, दूसरी तिमाही के अनुसार कंपनी का मुनाफा हुआ 698.3 करोड रुपए के पार।

NESTLE Q2 CY23: नेस्ले इंडिया भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी में से एक हैं, जिसके शेेयर में पिछले 20 सालों में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो नेस्ले कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2003 को बीएसई बाजार में करीब 529.5 रुपये पर थी, जबकि नेस्ले इंडिया के शेयर 2023 में बीएसई बाजार पर करीबन ₹19759 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसका साफ मतलब यह है कि कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में करीबन 21053 रुपये का भाव रहा है, जिसके साथ ही यह कंपनी का हाईएस्ट लेवल साबित हुआ।

इसे भी पढ़ें।

नेस्ले इंडिया कंपनी द्वारा कैलेंडर ईयर 2023 के दूसरे तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार कंपनी का मुनाफा करीबन 698.3 करोड़ रुपए के पार पहुंचा। हालांकि कंपनी के मुनाफे में 690 करोड रुपए होने का अनुमान लगाया गया था, जिसके साथ ही कंपनी का मुनाफा उम्मीद से ज्यादा देखने को मिला। वहीं पिछले साल नेट प्रॉफिट की बात करें, तो इसी कैलेंडर ईयर के दूसरे तिमाही महीने में कंपनी को करीबन 515 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था।

नेस्ले इंडिया कंपनी द्वारा जारी किए गए दूसरी तिमाही महीने के नतीजों के अनुसार कंपनी की EBITDA 1058.8 करोड़ रुपए पर पहुंची, जिसके साथ ही कंपनी का EBITDA मार्जिन 22.7 फीसदी पर देखने को मिला है। और कंपनी द्वारा EBITDA और EBITDA मार्जिन का इतना ही अनुमान लगाया गया था, यानी कि कंपनी द्वारा इस कैलेंडर ईयर 2023 में जितना अनुमान लगाया गया था कंपनी को उतना ही मार्जिन देखने को मिला है।

नेस्ले कंपनी कैलेंडर ईयर की जगह अपनाएगी फाइनेंशियल ईयर।

नेस्ले कंपनी द्वारा जारी किए गए नतीजों के साथ-साथ कंपनी द्वारा यह भी ऐलान किया गया है कि वे अब अपने कैलेंडर ईयर की जगह फाइनेंशियल ईयर को अपना आएगी यानी कि बाकी कारोबारी कंपनियों की तरह ही अब नेस्ले कंपनी का फाइनेंसियल ईयर अप्रैल मार्च होगा। इसी के साथ कंपनी अपना वर्तमान फाइनेंशियल ईयर 2024 तक बढ़ाएगी। ऐसे में निवेश को NESTLE कंपनी में अपना पैसा लगाने के बारे में जरूर से विचार करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।