हॉस्टल या पीजी बिजनेस कैसे शुरू करें?

हॉस्टल या पीजी बिजनेस कैसे शुरू करें?: शिक्षा ने व्यापार का रूप ले लिया है और बच्चे जब उच्च शिक्षा के लिए या फिर किसी परीक्षा की प्रिपरेशन के लिए बाहर जाते हैं तो उन्हें किराए से घर, हॉस्टल या पीजी लेकर पेइंग गेस्ट की तरह रहना पड़ता है। तो दोस्तों आज के लेख में मैं आपको इसी हॉस्टल या पीजी खोलने के व्यापार के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको हॉस्टल खोलने के बिजनेस में क्या क्या जरूरी इंतजाम लगेंगे।

पीजी या हॉस्टल खोलने के लिए बिजनेस आइडियाज में आपको टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा? टोटल प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा, हॉस्टल बिजनेस में साथ में हॉस्टल के प्रकार हम आपको बताएंगे हाउस प्लान में जगह और हॉस्टल बिजनेस में दी जाने वाली सुविधाएं आदि की जानकारी आपको देने वाले हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े अगर आप हॉस्टल पीजी व्यापार शुरू करना चाहते हैं। 

पीजी या हॉस्टल क्या है?

दोस्तो, एक व्यक्ति समूह दूसरे की जगह रहने के लिए पैसे के रूप में किराया देते हैं। मतलब आप कहीं दूसरी जगह रहने के लिए आते हैं और उन्हें किराये के रूप में रहने के एवज में पैसे देते हैं तो वह हॉस्टल या फिर पीजी कहलाता है। हॉस्टल और पीजी में एक छोटा सा अंतर यह है कि पीजी में छोटा होता है। कोई जरूरी चीज सुविधाएं नहीं होती, लेकिन हॉस्टल में बहुत सारी सुविधाएं आपको दी जाती हैं। तो इस तरीके से दोनों में यह डिफरेंस है। 

हॉस्टल या पीजी के प्रकार।

पहला हॉस्टल का प्रकार स्टूडेंट हॉस्टल होता है, जबकि बॉयज का हॉस्टल आप खोल सकते हैं। गर्ल्स का खोल सकते हैं। फिर दोनों का ही कॉमन हॉस्टल भी आप खोल सकते हैं जो कि काफी ज्यादा बड़ी बड़ी सिटी में जहां पर कॉलेज या फिर जहां पर कोचिंग इंस्टिट्यूट है वहां पर यह तरीके के हॉस्टल आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा दूसरे नंबर पर आप हॉस्टल ट्रैवलर। दोस्तों बहुत सारी ऐसी जगह हैं जहां पर ट्रैवलर घूमने आते हैं जैसे कि पचमढ़ी हुआ।

इसके अलावा दिल्ली हुआ तो ऐसी जगहों पर आप ट्रैवलर के लिए भी हॉस्टल या होटल तरीके से खोल सकते हैं। इसके अलावा तीसरा तरीका हॉस्टल का होता है दोस्तों फैमिली हॉस्टल। जहां पर फैमिली ही रहने के लिए अलाउ होती है तो जिन लोगों की शादी हो गई है वह लोग आकर आपके घर में रह सकते हैं। तो यह फैमिली टाइप का हॉस्टल होता है तो यह तो हॉस्टल के प्रकार हुए इसके अलावा भी दूसरे हॉस्टल के प्रकार हो सकते हैं। आप उस तरीके से खोल सकते हैं।

हॉस्टल या पीजी में जगह की आवश्यकता।

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं कि आप जहां पर भी हॉस्टल या पीजी खोल रहे हैं उसके आसपास स्कूल, कोचिंग, कॉलेज होना चाहिए। इससे होगा यह कि आपको जगह जगह ढूंढना नहीं पड़ेगा। किराए पर देने के लिए आपके पास स्वयं स्टूडेंट आ जाएंगे। इसके अलावा दोस्तों अगर आप पर्यटन टाइप का ट्रैवलर टाइप का अगर हॉस्टल खोलना चाहते हैं तब आपको पर्यटन स्थल के पास में आपको हॉस्टल या पीजी खोलना चाहिए।

इसके अलावा दोस्तों अगर मेन मार्केट आपकी सिटी में है उसके आसपास अगर आप खोलते हैं तब आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी तो डेली आपका रूम किराए पर लग सकता है। अब जगह कितनी है यह आप अपने पर या फिर अपने बिजनेस आइडियाज के ऊपर कितना प्लान है आपका? कितनी जगह पर आप करना चाहते हैं, उस पर डिपेंड करता है। तो आप अगर 10 रूम से भी स्टार्ट करते हैं तब भी आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

हॉस्टल या पीजी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट।

आपको जरूरी सामान खरीदने में पैसा लगेगा आपका एक इन्वेस्टमेंट हो जाएगा, जगह बनवाने का खर्चा लगेगा, एक इन्वेस्टमेंट हो जाएगा। इसके अलावा कुछ लाइसेंस लगेंगे जैसे कि मुनिसिपलटी से आपका आपका नगर निगम जो होगा वहां से आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा जगह के लिए। इसके अलावा आप बात कर लेते दोस्तों यह तो आपका टोटल मेजरमेंट हो जाएगा जोकि लगभग डिपेंड करेगा कि आप किस लेवल पर स्टार्ट कर रहे हैं। 10 रूम का भी आप बनाते हैं तो लगभग 30 से 35 रुपए का लाख का खर्च आपको आसानी के साथ आ सकता है। 

हॉस्टल या पीजी बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन।

दोस्तों आपको बता दे की स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए शहर जाते है और वह एक रूम किराए पर देते हैं तो लगभग 5000 से 10000 प्रति मंथ तो लेते ही है तो अगर 10 रूम भी है तो लगभग आप ₹1 लाख प्रति महीना यह हॉस्टल या पीजी बिजनेस में कमा सकते हैं। आप आसानी के साथ जितने रूम हैं आपके उस हिसाब से आपकी कैलकुलेशन कीजिए।

जितना किराया है आपके एरिया में उस हिसाब से कैलकुलेशन कीजिए हो सकता है थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो, लेकिन फिर भी आपके इस बिजनेस में पूरे पैसे बचने वाले हैं क्योंकि आपने एक बार इन्वेस्टमेंट कर दिया, पूरा मकान बना दिया। उसके बाद आपको किराए पर पैसे आने स्टार्ट हो जाएंगे। 

हॉस्टल या पीजी बिजनेस में सुविधाएं। 

बिस्तर, बैड यह तो आपको देना ही पड़ेगा। इसके अलावा आप आपके बिजनेस आइडियाज में इंटरनेट दे सकते हैं, किचन वगैरह दे सकते हैं, टिफिन सेंटर दे सकते, सुरक्षा लॉकर दे सकते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट होते हैं जो अपनी सुरक्षित चीजें लॉकर में रखना पसंद करते हैं तो सुरक्षा लॉकर दे सकते हैं। पानी हुआ, बिजली हुआ, कर्मचारी भी रख सकते हैं, जिससे कि आपके रूम्स की क्लीनिंग वगैरह प्रॉपर हो। तो इस तरीके से यह सुविधाएं अगर आप आपके हॉस्टल में दे देंगे तो आपके हॉस्टल में ज्यादा बच्चे रुकने के लिए आएंगे और ज्यादा आप तरक्की कर पाएंगे। 

हॉस्टल या पीजी बिजनेस में सफल कैसे हो।

पहली चीज तो जगह का चुनाव जो हमने आपको बता दिया है कि मेन लोकेशन पर आपको जगह का चुनाव करना है या फिर जहां पर स्कूल हो, कोचिंग हो, कॉलेज जो वहां पर आपको लेना है। मार्केटिंग आपको अच्छे तरीके से करना है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से करना है ऑनलाइन आप फेसबुक और इंस्टाग्राम इनके थ्रू कर सकते हैं ऑफलाइन। जगह जगह बोर्ड लगाकर जहां रेलवे स्टेशन होती है वहां पर बोर्ड लगा दें।

जहां पर बस स्टैंड है वहां पर बोर्ड लगाने कि आप पीजी हॉस्टल की सुविधा देते हैं। इसके अलावा दोस्तों आप आपके जो हॉस्टल में जो भी सुविधाएं दे रहे हैं उनका पूरा ध्यान रखना होगा। प्रॉपर अगर आपका कर्मचारी वह प्रॉपर क्लीनिंग कर रहा हो, समय पर खाना जा रहा हो, समय पर इंटरनेट उपलब्ध हो, बेड वगैरह सब सुरक्षित हों और वॉशरूम वगैरह क्लीनिंग प्रॉपर्ली हो रहे हों तो यह सब चीजें अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपके हॉस्टल बिजनेस में ज्यादा सफल हो पाएंगे।

FAQ:

हॉस्टल या पीजी बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

हॉस्टल या पीजी बिजनेस खोलने में तीन लाख से चार लाख का इन्वेस्टमेंट लगता है।

हॉस्टल या पीजी बिजनेस खोल कर कितना कमा सकते हैं?

अगर आप एक छात्र से 5000 भी चार्ज करें और आपके पास 10 छात्र हैं तो आप आसानी से 50,000 कमा सकते हैं।

हॉस्टल या पीजी बिजनेस कहां खोलना चाहिए?

हॉस्टल या पीजी बिजनेस वैसे जगह खोलना चाहिए जहां छात्र की जनसंख्या ज्यादा हो।

निष्कर्ष:

दोस्तों आपको बता दें कि हॉस्टल या पीजी बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जो कि आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको दिया है जिसके मदद से आप यह बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। अगर आप ऐसे जगह पर रहते हैं जहां स्टूडेंट की मात्रा अधिक हो तो आप इसे जरूर शुरू करें। आशा करता हूं दोस्तों की इस लेख से आपको काफी मदद मिला होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।