खाद, बीज और कीटनाशक दुकान कैसे शुरू करें?

खाद, बीज और कीटनाशक दुकान कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज के लेख में बात करेंगे खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के बिजनेस के बारे में। भारत एक कृषि प्रधान देश है और 75 परसेंट किसान यहां रहते हैं जो कि धान का, गेहूं का, चना का, ज्वार, बाजरा, तिलहन, दलहन, सब्जी, फल और बागवानी की फसल लेते हैं जिसके लिए बुवाई से लेकर के कटाई तक का जो दोस्तों पूरा खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों की जरूरत पड़ता है। इस वजह से इसका जो बिजनेस करते हैं एक प्रॉफिटेबल बिजनेस करते हैं। यदि आप भी खाद, बीज, कीटनाशक दवाइयों के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल एक प्रॉफिटेबल बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं।

तो आज लेख के अंत तक बने रहिए आज की वीडियो मैं आपको बताऊंगा कि खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों का बिजनेस किस प्रकार से स्टार्ट किया जाता है। इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी? क्या एजुकेशनल रिक्वायरमेंट है इस बिजनेस में कितनी आपको लागत आएगा, कितना आपको मुनाफा मिलेगा और साथ ही इस बिजनेस से जरूरी जो आवश्यक बातें हैं उसके बारे में भी मैं आपको विस्तार से बताऊंगा। 

इस बिजनेस के लिए डॉक्यूमेंट। 

दोस्तों इस बिजनेस के लिए अगर डॉक्यूमेंट की बात करें तो यह जो बिजनेस है इसमें खाद और बीज के लिए जो। दोस्तों इस पेज पर कोई शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होता है इसमें केवल आप 12वीं पास है तो भी आज इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन यदि आप कीटनाशक दवाइयों के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए बीएससी होना चाहिए और जो बीएससी एग्रीकल्चर से होना चाहिए या फिर केमेस्ट्री से होना चाहिए। इन दोनों में से एक सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए। इसके बाद जो हैं बिजनेस का प्रोसेस आगे बढ़ता है। अब इसके बाद जो।

दोस्तों आपका निजी जो डॉक्यूमेंट है और प्रॉपर्टी का डॉक्यूमेंट है उसकी जरूरत पड़ेगा। यदि निजी डॉक्यूमेंट की बात करें तो आपका वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फार्म का करेंट एकाउंट और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगा और प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की बात करें यदि जमीन आपका निजी है तो निजी जमीन का पूरा जो है। दोस्तों डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने के बीत टाइटल और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए। लेकिन यदि आपके पास जमीन नहीं है और आप रेंट से लेने के बारे में सोच रहे हैं तो रेंट जो जमीन है दोस्तों उसका भी कंप्लीट टाइटल एड्रेस प्रूफ होना चाहिए और साथ में एनओसी होना चाहिए।

दोस्तों अब इसके बाद जैसे कि आपका प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट भी रेडी हो गया इसके बाद जो है जैसे कि आप इस बिजनेस के लिए लाइसेंस के लिए अनुमति लेना चाहते हैं तो आपके जिले का जो कृषि सेवा अधिकारी हैं उसके पास आपको जाना होगा। लेकिन उसके पास जाने के पूर्व यदि आप गांव से बिलॉन्ग करते हैं तो सरपंच से आपके फार्म के लोकेशन का एनओसी लेना पड़ेगा। 

इस बिजनेस के लिए मुनाफा।

इस बिजनेस में अगर मुनाफा की बात करे दोस्तों तो जो खाद और बीज है और कीटनाशक दवाइयां हैं। यह तीनों प्रोडक्ट में भी आता है और नॉन ब्रांडेड में भी आता है तो ब्रांडेड जो प्रोडक्ट है उसमें जो है 5 से 7 परसेंट मार्जिन होता है और जो नॉन ब्रांडेड है उसमें 10 से 15 परसेंट मार्जिन होता है।

लेकिन आप सोच रहे होंगे कि ये बहुत कम मार्जिन है। मैं आपको बता दूं दोस्तों कि जो भी किसान अगर खाद, बीज, कीटनाशक दवाइयां खरीदता है तो वह हमेशा बहुत कम मात्रा में खरीदता है। इसलिए ये जो मार्जिन है बहुत ज्यादा है। इसका बिजनेस करने वाले बहुत ज्यादा इनकम देते हैं। 

इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट। 

इस बिजनेस में अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो खाद और बीज का अगर आप बिजनेस के बारे में सोच रहे दोस्तों तो मात्र इसे आप ₹2 लाख से स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें कि बीज जो हैं। दोस्तों आप ₹50,000 से अलग अलग वैरायटी का जो अभी हाल ही में जो भी ज्यादा फेमस है, जो एरिया में जिसका डिमांड है उसको खरीदें और जो खाद दो तो डेढ़ लाख रुपए से कम से कम जो है आप इस बिजनेस का शुरुआत कर सकते हैं। जैसे जैसे स्टाक खत्म होगा वैसे वैसे आप इस स्टाक की पूर्ति करते जाएं और यदि आप कीटनाशक, दवाई, खाद और बीज तीनों को।

अगर आप एक साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम इस बिजनेस में आपको ₹10 लाख इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। क्योंकि दोस्तों खाद बीज में बहुत कम वैरायटी होती है लेकिन कीटनाशक दवाइयों में बहुत ज्यादा वैरायटी होती है। अनेक प्रकार की बीमारियां जो हैं आते रहता हैं। जब आप इस बिजनेस की शुरुआत करें तो आपके पास भरपूर स्टाक होना चाहिए।

इस बिजनेस के लिए आवश्यक जानकारी।

आवश्यक जानकारी से मतलब यह है दोस्तों कि जैसे कि आपको अप्रूवल मिल गया इस बिजनेस के लिए आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर दिए उसके बाद जो है यह जो बिजनेस है दोस्तों आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आता है। इस वजह से आप अपने स्टाफ को जो ब्लैक सेलिंग नहीं कर सकते। दूसरी बात आपको यह भी ध्यान रखना है कि आप जो भी प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं वह एक्सपायरी डेट नहीं होना चाहिए। क्योंकि जो कृषि से रिलेटेड जो ऑफिसर होते हैं वह बीच बीच में चेक करने के लिए आते रहते हैं।

साथ ही आपका जो शॉप है उसका लुकिंग गुड होना चाहिए और उसमें जितने भी प्राइस लिस्ट है वह सामने में चिपका रहना चाहिए। जो भी कस्टमर है या किसान भाई हैं उसको स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए और साथ ही आपको एक स्टॉक रजिस्टर मेंटेन कराना है जिसको हर 2 से 3 साल में आपको रिन्यू कराने की आवश्यकता होती है। 

इस बिजनेस के लिए लोकेशन। 

दोस्तों यह जो बिजनेस कृषि और कृषकों से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसलिए आपको ऐसे जगह पर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहिए जहां से 3 से 4 गांव का जंक्शन हो या फिर कृषि मंडी हो या फिर सब्जी बाजार हो सकता है। या फिर आप अपने नजदीकी कस्बा से या सिटी पर भी इस बिजनेस को स्टार्ट करके एक अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं।

FAQ:

खाद, बीज और कीटनाशक दुकान खोलने में कितने पैसे लगते हैं?

खाद, बीज और कीटनाशक दुकान खोलने में ₹300000 तक जरूरत पड़ सकती है।

खाद, बीज और कीटनाशक दुकान खोलकर कितना रुपया कमा सकते हैं?

खाद, बीज और कीटनाशक दुकान खोलकर आप आसानी से ₹50000 तक कमा सकते हैं।

खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में कितना परसेंट प्रॉफिट मार्जिन होता है?

खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में 10 से 15 परसेंट प्रॉफिट मार्जिन होता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज के इस लेख में खाद, बीज और कीटनाशक दुकान कैसे शुरू करें के बारे में आपको जो जानकारी दिया है वह आपको पसंद आएगा होगा। इस बिजनेस की महत्त्व आपको पता चल ही गया होगा कि इसलिए आपको यह बिजनेस जरूर करना चाहिए। यह आपको अधिक मुनाफा भी देगा। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।