जानिए Tech Mahindra कंपनी के शेयर में पैसे लगाना उचित है या नहीं?

दोस्तों शेयर मार्केट में तो वैसे बहुत सारी कम्पनिया है, पर आज हम आपको एक बहुत ही खास कंपनी के बारे में रिव्यु देने वाले हैं जिसका नाम है Tech Mahindra. आइये दोस्तों जानते हैं की Tech Mahindra कंपनी में पैसा लगाना उचित है या नहीं। क्या Tech Mahindra आने वाले समय में आपके पैसो का अच्छा रिटर्न देगी, आइये इन सभी बातो को विस्तारपूर्वक जानते हैं। 

आपको बता दे की साल 2020 में इस कंपनी के शेयर प्राइस की कीमत लगभग 800 रुपए के भाव पर चल रही थी। फिर इस कंपनी के साथ कुछ नेगेटिव चीज़ें हुई जिसका सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस था। और यह कमपनी का शेयर प्राइस साल 2020 में 800 रूपये से 500 रूपये के भाव पर आ गयी। 

लेकिन यह कमपनी ने मेहनत करना जारी रखा और यह कंपनी साल 2022 तक इतना ज्यादा बढ़ी की यह कंपनी के एक शेयर की कीमत लगभग 1700 रूपये के आस – पास चली गयी। और फिर यह कंपनी ने वापस से मार्केट में फिर गिरावट दिखाई और यह कंपनी साल 2023 में अभी फिलहाल 1200 रूपये के भाव के आस – पास चल रही है। पर जो भी हो यह कंपनी ने पिछले 05 साल में बहुत ही अच्छा ग्रोथ दिखलाया है। ऐसे में आप 02 से 03 साल में Tech Mahindra कंपनी में पैसा लगा कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

किसी भी कंपनी का शेयर में पैसा लगाने से पहले बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है। उनमे से एक सबसे महत्वपूर्ण बात होता है की कंपनी का चार्ट, की वो कैसा पिछले सालों से ग्रोथ कर रहा है। उसी चीज़ को देखते हुए आइये जानते हैं की क्या Tech Mahindra कंपनी एक अच्छी कंपनी है, जिसके शेयर में आपको पैसे लगाना चाहिए या नहीं। 

तो मैं आपको बता दूँ की Tech Mahindra एक बहुत ही अच्छी कंपनी है जिसमे आपको जरूर से पैसे लगाना चाहिए। Tech Mahindra एक मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशनल टेक्नोलॉजी सर्विस और कंसल्टिंग की कंपनी है। आपको बता दें की यह कंपनी साल 1986 से स्थापित है। और अभी तक यह कंपनी बहुत ही अच्छा प्रदशन कर रही है और अपने निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न दे रही है। 

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।