ट्रेन में पानी का बिज़नेस करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अगर आपको भी जीवन में पैसे कमाने में तकलीफ हो रही है, और आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि पैसे कैसे कमाए तो आज हम आपको पैसे कमाने के बारे में एक तरीका सिखाने जा रहे हैं। हालांकि बहुत से लोगों की समस्या होती है कि किसी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं।

पर अगर आपके पास ₹200 भी है तो आप ट्रैन में पानी बेचने का बिज़नेस कर के पैसे कमा सकते हैं। मैं आपको आज बताऊंगा कि आप कैसे इस छोटे से बिजनेस पानी बेचना को स्टार्ट करके हर महीने 10 से ₹15000 तक कमा सकते हैं। आइये दोस्तों ट्रेन में पानी बेच कर पैसे कैसे कमाये के बारे में जानते हैं।

ट्रेन में पानी का बिजनेस क्या होता है?

दोस्तों अक्सर आप जब ट्रेन में ट्रैवल करते हैं तो कई लोग आपको ट्रेन में कई सारी समाने बेचते हुए लोग देखने को मिल जाती है। उनमें से ज्यादातर लोग आपको ऐसे भी दिखाई देते होंगे, जो पानी, लस्सी, फ्रूटी इत्यादि की बिक्री करते रहते हैं। इसी बिजनेस को पानी का बिजनेस कहा जाता है। आईए हम इस बिजनेस के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

ट्रेन में पानी का बिजनेस करने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?

दोस्तो ट्रेन में पानी को रखने के लिए लोग बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं। या फिर वे मजुबत बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं जीसमें वे बाल्टी में बर्फ और ठंडे – ठंडे पानी के बोतल को बाल्टी में भरकर ट्रेन के अंदर घूम घूम कर बेच सके। साथ ही व अन्य प्रोडक्ट जैसे लस्सी और फ्रूटी भी साथ में रखते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं लगता है। अगर आपके पास ₹500 भी है तो आप ट्रेन में पानी का बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

ट्रेन में पानी का बिजनेस करने से कितना मुनाफा होता है?

दोस्तों आप अगर डुप्लीकेट पानी का बोतल खरीदियेगा तो आपको एक बोतल पर ₹15 तक का मुनाफा हो सकता है और वही अगर आप ओरिजिनल बोतल ख़रीदियेगा जैसे बिसलरी या बेली का कंपनी का। तो आपको एक बोतल पर कम से कम ₹7 से लेकर ₹9 तक का मुनाफा देखने को मिल सकता है।

दोस्तों एक पानी का बॉक्स की खरीदारी के अंदर 12 पानी की बोतल 1 लीटर वाली देखने को मिलती है। जिसका मार्जिन अलग-अलग कंपनी के हिसाब अलग – अलग पड़ता है। आपको एक बॉक्स की कीमत ₹120 से लेकर ₹130 तक मिल जाती है। हालांकि पानी के बोतल सस्ता आपको और ज्यादा मिलेगा ज़ब आप थोड़े पैसे और इन्वेस्ट करके ज्यादा माल, मार्केट से उठाआइयेगा।

ट्रेन में पानी का बिजनेस करके 1 दिन में कितना कमाया जा सकता है?

दोस्तों अगर आप सुबह से लेकर रात तक पानी का बिक्री करते हैं। तो आप आराम से 100 पानी की बोतल बेच सकते हैं। इस तरह से अगर आप एक पानी की बोतल पर 8 रूपये का मार्जिन कमाते हैं तो आप दिन भर में 800₹ से लेकर 1200₹ तक का कमाई कर सकते हैं।

इस तरह से दोस्तों अगर आप दिन से लेकर रात तक मेहनत कीजिएगा। कई सारे ट्रेन में पानी का बोतल बेच – बेच कर आप 1 महीने में 25 हजार रूपये से लेकर 30 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।

क्या ट्रेन में पानी बचने के लिए सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है?

दोस्तों यह भारत देश है इस देश में कई सारी नियम कानून बनी हुई है, लेकिन हर नियम कानून को ना तो सरकार फॉलो करती है और ना ही भारत की जनता। मेरे कहने का दोस्तों सीधा मतलब यह है कि हां ट्रेन में पानी बचने के लिए आपको सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है जिसके लिए आपको एक सरकारी पास बनाना पड़ता है। मगर आप इस पास के बिना भी ट्रेन में पानी बेच सकते हैं। हालांकि सभी एरिया में वहां पर कोई लोकल ठेकेदार होते हैं जो आपसे हर दिन बहुत छोटी सी रकम चार्ज करते हैं जो कि ₹50 से लेकर ₹100 हर एक दिन का पड़ता है। और फिर आप बिना किसी परेशानी के ट्रैन में बानी बेच सकते हैं।

ट्रेन में पानी बेचने के लिए क्या – क्या सावधानी बरतें?

दोस्तो ट्रेन में पानी बेचने के दौरान आपको शारीरिक रूप से थोड़ा सा मजबूत बनना पड़ेगा। क्योंकि यह बिल्कुल आसान नहीं है की आप दिन से लेकर रात तक भारी बोतल को हाथ में उठाए हुए पूरी ट्रेन के अंदर पानी की बोतल बेचें। इसलिए ट्रेन में पानी की बोतल को एक बाल्टी में रखकर बेचने के लिए आप एक गमछा का इस्तेमाल जरूर कर लें।

दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात आपको यह ध्यान देनी है की आपको ट्रेन में पानी बेचने के दौरान चलती ट्रेन से उतार-चढ़ाव नहीं करना चाहिए। क्योंकि भारी बाल्टी को हाथ में लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने – उतरने से बहुत बड़ी हादसा हो सकती है। इसलिए आप इस बात का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रूप से ध्यान दें।

ट्रेन के अंदर ज्यादा से ज्यादा पानी की बोतल कैसे बेचे?

दोस्तों ट्रेन के अंदर ज्यादा से ज्यादा पानी की बोतले बेचने के लिए आप बस एक ही नियम को अपनाएं की जितना ज्यादा हो सके आप उतना ट्रेन को कवर कीजिए। मतलब एक ट्रेन के अंदर जितना ज्यादा आप बार-बार घूमियेगा। उतना ही ज्यादा बार लोगों को पानी का बोतल बेच पाइयेगा।

हालांकि आप ट्रेन का टाइमिंग को अच्छे से याद कर ले। समय-समय पर बार-बार आप ट्रेन को बदलते भी रहे। ट्रेन के अंदर पानी की बोतल ज्यादातर शाम को और दोपहर के समय को बहुत ज्यादा बिकती है। दोस्तों जितना ज्यादा आप मेहनत कीजिएगा उतना ज्यादा आपका पानी का बोतल बिकेगा।

FAQ :

क्या ट्रेन के अंदर पानी का बोतल बेचने का काम एक कमजोर इंसान कर सकता है?

दोस्तों में बिहार राज्य में रहता हूं और यहां के 10 साल से लेकर 12 साल के बच्चे भी ट्रेन के अंदर पानी बेचते हैं। तो जवाब हां है, कोई भी कमजोर इंसान ट्रेन के अंदर पानी की बिक्री का बिजनेस कर सकता है।

ट्रेन के अंदर पानी का बिजनेस part-time करके कोई इंसान कितना कमा सकता है?

दोस्तो ट्रेन के अंदर पानी का बिजनेस part-time करके कोई इंसान आराम से हर एक दिन का ₹200 से लेकर ₹300 कमा सकता है।

क्या ट्रेन के अंदर पानी बेचने का बिजनेस कोई लड़की कर सकती है?

जी हाँ दोस्तों ट्रेन के अंदर पानी बिक्री का बिजनेस एक लड़की भी कर सकती है।

ट्रैन के अंदर पानी बेचने पर क्या पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है?

ट्रैन के अंदर पानी बेचने के लिए आप केवल लोकल रेलवे स्टेशन चुने, जंक्शन पर कभी ना बेचे इससे आपको समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष:

दोस्तों इस बेरोजगारी के दौर में इंसान को शर्म नहीं करना चाहिए, बल्कि यह सोचना चाहिए कि इस जीवन में पैसे कैसे कमाया जाए। इसलिए अगर आपके पास कोई भी रोजगार नहीं है तो आप पानी का बिजनेस करके पैसे कमाने के लिए शुरुआत कर सकते हैं। ट्रैन में पानी बेचने के बिजनेस के अलावा आप और भी अन्य कई चीजों के बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप और बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों।

Water Bottle Wholesalers & Wholesale Dealers in India

Bh Wholesale Market Water Bottles

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस से पैसे कैसे कमाए?

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।