धूपबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

धूपबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: भारत देश आध्यात्मिक देश है और देश में पूजा पाठ बड़े ही विधान के साथ होता है। हमारे देश में मंदिर में धूपबत्ती लगाना आस्था का प्रतीक माना जाता है और हर साल धूपबत्ती की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बात को ध्यान में रखकर आप कह सकते हैं कि धूपबत्ती के बिजनेस का काफी ज्यादा डिमांड और स्कोप है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि धूपबत्ती के बिजनेस में आपको क्या रॉ मटेरियल लगेगा, क्या मशीन लगेगी, टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा, कितना आप कमा सकते हैं साथ में एक बार धूपबत्ती आपकी बन जाती है तो कहां पर बेचे। ऐसे तमाम तरह की जानकारी आपको हम इसे एक लेख में देने वाले हैं जिसमें आपको धूपबत्ती बिजनेस के बारे में जानकारी प्रोवाइड की जाएगी। 

धूपबत्ती का बिज़नेस में जरूरी उपकरण और रॉ मटीरियल क्या क्या लगेगा। 

तो रॉ मटेरियल की बात करें दोस्त तो इसमें प्रीमिक्स मटेरियल लगेगा, पानी लगेगा, परफ्यूम लगेगा, डीपी लगेगा, कलर लगेगा और धूपबत्ती स्टैंड लगेगा। इन रॉ मटेरियल की सहायता से आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। पैकिंग मटेरियल दोस्तों पन्नी या पेपर बॉल जो धूपबत्ती को बन जाएगी उसको पैक करने के लिए। अब मशीन की बात कर लेते हैं

तो मशीन की बात करें तो पैकिंग मशीन लगेगी, धूपबत्ती को पैक करने के लिए एक मैनुअल, सेमी ऑटोमेटिक या फुली ऑटोमेटिक मशीन ले सकते हैं जिससे की धूपबत्ती बनाई जाती है। दोस्तों मशीन मैनुअल भी ले सकते हैं। आप सेमी ऑटोमेटिक भी ले सकते हैं, फुली ऑटोमेटिक भी ले सकते हैं। तीनों मशीनों की अगर बात करें तो अलग अलग प्राइस होता है, अलग अलग प्रोडक्शन रेट होता है तो जब भी जिस भी मैन्युफैक्चर से आप खरीद रहे हैं उससे पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। 

धूपबत्ती का बिज़नेस में मशीन और रॉ मटीरियल कहा से ख़रीदे। 

दोस्तों तो यह सब चीज़े आप इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं, आप क्लिक इंडिया से खरीद सकते हैं, लोकल मार्केट या फिर एमेजॉन से भी खरीद सकते हैं। जहां से आप चाहे वह से आप आसानी के साथ मशीन और रॉ मटेरियल खरीद सकते हैं। आपको रॉ मटेरियल मशीन खरीदने से पहले सावधानी यह रखना है कि किसी के भी अकाउंट में डायरेक्ट पैसे ना डालें। आप जहां से भी रॉ मटेरियल खरीद रहे हैं, जहां भी मशीन खरीद रहे हैं उसके पास पर जाएं, उनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देखें। उसके बाद ही आप यह सामान रॉ मटेरियल मशीन खरीदें जिससे कि आपको धोखा होने के चांस बहुत ही कम होंगे। 

धूपबत्ती मेकिंग बिजनेस में यूटिलिटीज क्या लगेगी?

हमने रॉ मटेरियल देख लिया, मशीन देख ली। यूटिलिटीज की बात करें तो कुछ लेबर लगेंगे। 2 से 3 लेबर में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। पानी की जरूरत पड़ेगी। पावर की जरूरत पड़ने वाली है। मशीन पर डिपेंड करती है कि मशीन कौन सी आपके घर में चलती है या फिर अलग आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा।जगह की जरूरत पड़ेगी जगह इस बात पर निर्भर करती है कि आप रॉ मटेरियल कहां रखेंगे। ऑफिस के लिए कितना जगह चाहिए, आपको मशीन के लिए कितनी जगह चाहिए? एक रूम के बराबर आप कमरे में भी यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। 

धूपबत्ती कैसे बनती है। 

प्रोसेस बहुत ही आसान है। दोस्तों के। सबसे पहले आप प्रीमिक्स मिक्चर लेते हैं। उसमें पानी मिलाते हैं। उसके आटे की तरह गूंध लेते हैं और उसके बाद फिर आप उसमें। प्रोडक्शन के लिए आप उसमें मशीन में डाल देते हैं, मशीन में डाल देते हैं तो वह धूपबत्ती आपकी बन जाती है। इसके बाद उस पर फ्रेमिंग कर दीजिए। परफ्यूम के लिए या परफ्यूम मिला दीजिए। डीप डीपी मिला दीजिए। थोड़ी देर बाद आप धूप में सुखाने के लिए रख देते हैं। वह छांव में सुखाते हैं। आप उन्हें धूप में रखने के बाद और उसके बाद आपको जो भी धूपबत्ती उसको पैकिंग करके मार्केट में सेल कर सकते हैं। 

धूपबत्ती बिज़नेस में टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा?

हमने आपको बताया कि प्रीमिक्स मटेरियल अगर ब्लैक कलर का लेते हैं तो 30 से 35 पर केजी आ सकता है। प्रेमी मशीनें व्हाइट कलर का घर लेते हैं तो वह भी 30 से 50 रुपए पर केजी में आ जाएगा। पानी फ्री में भी मिल सकता है या फिर नगरपालिका का कोई चार्ज देना होगा। अगर आप किसी सिटी में लेट करते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट। बात करें परफ्यूम की तो यह परफ्यूम की क्वालिटी पर डिपेंड करता है। यह 600 से 7100 पर केजी तक मिलता है। डीपी की बात करें तो डेढ़ 100 से 200 पर केजी में मिल जाता है। पैकिंग मशीन 5000 से 10000 में आ जाती है।

पैकिंग मटेरियल के लिए अगर बॉक्स की बात करें तो ₹90,300 में आता है। मशीन अगर सेमी ऑटोमेटिक लेती है तो 65000 में आ जाएगी। फुली ऑटोमेटिक की कीमत बढ़ती जाएगी प्रोडक्शन रेट के हिसाब से 7 से 12 लाख आ सकती है। तो इस तरीके से अगर ओवरऑल बात करें तो इस बिजनेस को आप आसानी के साथ 2 से 3 लाख में स्टार्ट कर सकते हैं। रॉ मटेरियल और मशीन के साथ जगह और दूसरी चीजें जो पावर कनेक्शन इनका खर्च अलग से होगा उनको अगर मिला लिया जाए तो लगभग 300000, 400000 या 500000 में आप इस बिजनेस को आसानी के साथ स्टार्ट कर सकते हैं। 

धूपबत्ती बिज़नेस में कमाई। 

दोस्तों अगर आप बिना परफ्यूम वाली धूपबत्ती बनाते हैं दोस्तों तो लगभग एक केजी 30 से 35 रुपए में आपका एक केजी तैयार हो जाता है जिसे आप मार्केट में आसानी के साथ 60 से 70 रुपए प्रति केजी में सेल कर सकते हैं। और दूसरी धूपबत्ती आप अगर परफ्यूम की बात करें तो ₹35 केजी में आप बना सकते हैं और 100 से ₹150 पर केजी में आप आसानी के साथ सेल कर सकते हैं। दोस्त बनाने में जो कॉस्ट लगती है वह कई बातों पर निर्भर करती है कि आप कौन सी क्वालिटी दे रहे हैं। मशीन कौन सी। रॉ मटेरियल प्राइस क्या है तो इस तरीके से आपको मुनाफा भी अलग अलग हो सकता है।

अगर आपकी मशीन पर 100 केजी प्रोडक्शन करती है और आप देख रहे हैं एक केजी पर आपको लगभग 30 से 35 का मुनाफा हो सकता है। इस तरीके से आप प्रति दिन के ₹3,000 कमा सकते हैं मिनिमम और महीने का ₹90,000 प्रति महीना होता है तो यह प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर डिपेंड करता है कि आप महीना कितना कमाते हैं। प्रोडक्ट की प्राइस आप कितनी दे रहे हैं, उस पर भी डिपेंड करता है। आप आसानी के साथ ₹90,000 प्रति महीना इस बिजनेस के साथ कमा सकते हैं। 

धूपबत्ती का बिज़नेस में धूपबत्ती कहां पर बेंचे 

तो ऑनलाइन आप बेच सकते हैं। फ्लिपकार्ट या एमेजॉन पर अपना सेलर अकाउंट बनाकर अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं। आप इंडियामार्ट पर भी बेच सकते हैं। ऑफलाइन की बात करें तो मंदिर के आसपास के एरिया में आप आसानी के साथ ले सकते हैं। जहां पर धार्मिक स्थान है वहां पर बेचने में आपको आसानी होगी या फिर आपके लोकल मार्केट में भी बेच सकते हैं।

FAQ:

धूपबत्ती बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

धूपबत्ती बिजनेस शुरू करने में आपको 3 से 4 लाख रुपयों की जरूरत पड़ सकता है।

धूपबत्ती बिजनेस में कितना कमाई होता है?

धूपबत्ती बिजनेस में आप आसानी से 1 महीने में 50000 से 70000 तक कमा सकते हैं।

धूपबत्ती बिजनेस में फुली ऑटोमेटिक मशीन कितने की मिलती है?

धूपबत्ती बिजनेस में फुली ऑटोमेटिक मशीन 7:00 से 12 लाख तक की मिलती है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिया गया लेख में हम आपको बताएं हैं कि आप धूपबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं। दोस्तों इस की पूजा पाठ में और कोई त्यौहार में बहुत ही ज्यादा अधिक मांग होता है जिसके चलते इसमें आप अच्छा कमाई कर सकते हैं। इसको आप आसानी से अपने घर के एक कमरे से या दुकान से शुरू कर सकते हैं। तो आशा करता हूं दोस्तों की यह लेख आपको पसंद आया होगा और इससे आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।