(Bharat Heavy Electric Limited) भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।
भारत के दिग्गज कंपनी BHEL ने कारोबारी वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल-जून तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा कर दी है
जिसके अनुसार कंपनी ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में भारी घाटा दर्ज किया है।
जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 188 करोड़ रुपए से बढ़कर 343.9 करोड रुपए हो गया है।
इसी के साथ कंपनी के कुल खर्चों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में कंपनी के प्रदर्शन में थोड़ा गिरावट देखने को मिल रहा है
जिसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के जारी किए गए नतीजों के अनुसार कंपनी के पहले तिमाही महीने का कुल खर्चा बढ़कर 5595.47 हो गया है,
जो कि पिछले साल के इसी समान तिमाही महीने में करीबन 5006.50 करोड़ों रुपए था।
लगाए अपना पैसा इस शेयर में।
Learn more