BHEL Q1 Result: वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ही कंपनी ने दर्ज किया 187.99 करोड रुपए का शुद्ध घाटा, कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी।

BHEL Q1 Result: वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ही कंपनी ने दर्ज किया 187.99 करोड रुपए का शुद्ध घाटा, कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी।

BHEL Q1 Result: BHEL भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electric Limited) भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। भारत के दिग्गज कंपनी BHEL ने कारोबारी वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल-जून तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार कंपनी ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में भारी घाटा दर्ज किया है। जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 188 करोड़ रुपए से बढ़कर 343.9 करोड रुपए हो गया है।

इसी के साथ कंपनी के कुल खर्चों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में कंपनी के प्रदर्शन में थोड़ा गिरावट देखने को मिल रहा है, जिसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के जारी किए गए नतीजों के अनुसार कंपनी के पहले तिमाही महीने का कुल खर्चा बढ़कर 5595.47 हो गया है, जो कि पिछले साल के इसी समान तिमाही महीने में करीबन 5006.50 करोड़ों रुपए था। इसी के साथ कंपनी का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 98.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

BHEL कंपनी के प्रदर्शन में अभी थोड़ा ऊंच-नीच देखने को मिल रहा है, जिसके साथ ही इस तिमाही महीने में कंपनी के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिला। हालांकि मार्च तिमाही महीने में कंपनी को 611 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जिसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 7.12 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ कंपनी का ऑपरेशनल इनकम 5003 करोड रुपए रहा। इसके अलावा कंपनी का EBITDA 14.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 902.7 करोड रुपए से बढ़ कर 1037.4 करोड़ रुपए रहा।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।