गारमेंट बिजनेस कि कैसे शुरुआत करें?

गारमेंट बिजनेस कि कैसे शुरुआत करें?: हमारा आउटफिट हमारी पहचान होती है। हम क्या पहनते हैं, कैसे दिखाई देते हैं। आजकल जमाना बहुत ज्यादा नोटिस करता है। आप ऑफिस जा रहे हो, दोस्तों से मिलने जा रहे हो, किसी पार्टी में जा रहा हो या फिर किसी की वेडिंग में। एक वेल ड्रेस्ड पर्सन को हमेशा इंपॉर्टेंस मिलती है। हमारे कपड़े एक तरफ हमारा लाइफ स्टाइल डिफाइन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके साथ हम कॉन्फिडेंट भी फील करते हैं।

इसके अलावा भी अलग अलग ओकेजन के लिए अलग अलग कपड़े हमेशा ही डिमांड में रहते हैं। इसीलिए आज मार्केट पर गारमेंट और आउटफिट का बिजनेस सदाबहार है, एवरग्रीन है। ऐसे गारमेंट्स की बात करें तो अलग अलग लोगों की अलग अलग च्वॉइस होती है। फॉर्मल, सेमी फॉर्मल, कैजुअल, किड्स, पेयर, विमेंस वियर, मेंस वियर, वेडिंग कलेक्शंस, स्पोर्ट्स वियर और भी ढेर सारी वैरायटी के साथ।

गारमेंट इंडस्ट्री कस्टमर्स को उनकी डिमांड के हिसाब से इतनी वाइड रेंज देती है कि लोग हर कलेक्शन से कुछ ना कुछ जरूर रखना पसंद करते हैं। इसलिए अगर गारमेंट इंडस्ट्री में आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो यह इंडस्ट्री आपको हमेशा फायदे में रख सकती है। क्योंकि हमारी पूरी लाइफ स्टाइल को हम बिना कपड़ों के सोच ही नहीं सकते। आज के लेख में हम आपको बतायेगे की गारमेंट शॉप के साथ कैसे शुरू कर सकते हैं गारमेंट का बिजनेस। 

कितनी बड़ी है इंडियन गारमेंट इंडस्ट्री। 

गारमेंट इंडस्ट्री इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री का ही हिस्सा है। इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री की वैल्यू की बात करें तो यह लगभग 108 बिलियन डॉलर्स की है और इस साल के अंत तक इसके 223 बिलियन डॉलर्स तक पहुंचने की उम्मीद है। इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री अपने आप में इतनी कैपेबल है कि लगभग 45 मिलियन लोग डायरेक्टली और 60 मिलियन लोग इनडायरेक्टली इस इंडस्ट्री से अपनी रोजी रोटी चलाते हैं।

इंडियन जीडीपी या ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट की बात करें तो टेक्सटाइल इंडस्ट्री इसमें 5% का कॉन्ट्रिब्यूशन देती है। साथ ही इंडिया लगभग 42 बिलियन डॉलर्स का एक्सपोर्ट करता है, जिसमें 13% से ज्यादा हिस्सेदारी टेक्सटाइल इंडस्ट्री की है। जब भी ज्यादातर इंडियंस को बिजनेस करने का खयाल आता है, तो अलग अलग बिजनेस आइडियाज की लिस्ट में सबसे कॉमन आइडिया गारमेंट शॉप का ही होता है। क्योंकि हमें पता है कि अमीर हो या गरीब, सब को तन ढकने के लिए कपड़े तो चाहिए ही और मार्केट में ₹100 से लेकर के हजारों रुपये तक के कपड़े मिल जाते हैं। 

गारमेंट बिज़नेस में लागत।

इसके लिए सबसे पहले हमें जानना होगा बिजनेस कैपिटल के बारे में। एक छोटी सी गारमेंट शॉप भी अगर आप खोलने जाएं तो भी कम से कम ₹5 लाख तो लग ही जाएंगे। क्योंकि शॉप या शोरूम बनाने से लेकर के स्टाफ, इलेक्ट्रिसिटी, स्टॉक और बाकी खर्चे जोड़कर मिनिमम इतना तो लग ही जाएगा। इसके अलावा आपका इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी डिपेंड करेगा कि आपके बिजनेस का स्केल कितना बड़ा है। क्या आप होलसेलर बनना चाहते हैं या रिटेलर, किसी स्पेसिफिक ब्रैंड के कपड़े रखना चाहते हैं या मिडिल क्लास फैमिली के लिए मिक्स वरायटी आइटम?

गारमेंट बिज़नेस में लोकेशन।

सही लोकेशन से मिलेगा बिजनेस को सही डायरेक्शन। आपको भी अगर शॉपिंग करने का 5 से 10 साल का एक्सपीरियंस होगा, तो आपने भी यह बात तो नोटिस की ही होगी कि चाहे छोटी सी दुकान हो, शोरूम हो या फिर शॉपिंग मॉल, इनकी सही लोकेशन सिलेक्ट करना बिजनेस को फायदा या घाटा करवा सकता है।

इसीलिए आप अपनी शॉप की लोकेशन किसी ऐसी जगह पर लीजिए, जहां आते जाते लोगों की नजर आपकी दुकान पर पड़ेगी, क्योंकि जो दिखता है, वही बिकता है। अगर आपका शोरूम या शॉप मेन रोड पर या मेन मार्केट में होगा, जहां से होकर बाजार की ज्यादातर भीड़ गुजरती है तो लोग आपकी शॉप को जरूर विजिट करेंगे और कस्टमर्स का बढ़ता फ्लो आपकी फ्लो ऑफ इनकम को बनाए रखेगा। 

गारमेंट बिज़नेस की अच्छी नॉलेज। 

इसी के साथ जितनी अच्छी नॉलेज, उतनी अच्छी सक्सेस रेट के बारे में तो आपने सुना ही होगा। जी हां, अगर आपने गारमेंट शॉप खोलने का अपना मन बना लिया है तो इस इंडस्ट्री के बारे में अभी से ए टू जेड नॉलेज हासिल कीजिए। हो सके तो किसी बड़े गारमेंट शॉप, शोरूम, होलसेलर या फिर गारमेंट फैक्ट्री में छह महीने या सालभर की नौकरी कर लीजिए।

इससे आपको कपड़ों की पहचान भी हो जाएगी। मार्केट की डिमांड का भी पता चल जाएगा और कपड़ों में कितना मार्जिन है, कौन सा माल कितने का और कहां से आता है। मार्केट में लेटेस्ट ट्रेंड क्या चल रहा है? ये सारे पॉइंट्स जब आपके क्लियर हो जाएंगे, तो समझिए कि आपकी एक तरह से ट्रेनिंग हो जाएगी और आपकी नेट प्रैक्टिस जितनी अच्छी होगी, आप मैदान पर उतना ही बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे। 

बिजनेस रिलेशनशिप।

सबसे बड़ी बात कि किसी भी होलसेलर, डीलर या गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से अगर आपने अच्छे रिलेशन बना लिए तो आपको अपने बिजनेस के लिए सही रेट पर माल मिलने में आसानी हो जाएगी क्योंकि बिजनेस रिलेशनशिप पर चलता है। 

मार्केट रिसर्च।

इसी के साथ मार्केट रिसर्च की बात करें तो आप जहां पर बिजनेस ओपन करने जा रहे हैं क्या वह अर्बन एरिया है या रूरल एरिया? यह भी बिजनेस में बहुत बड़ा फैक्टर होता है। क्योंकि अलग अलग जगहों पर लोगों की ड्रेसिंग सेंस का अलग टेस्ट होता है और आपको अपना कलेक्शन भी उसी हिसाब से रखना होता है। कस्टमर्स के पैसे।

खर्च करने की कपैसिटी कितनी है, आपको यह भी कैलकुलेट करना पड़ता है। इसीलिए इन सारी चीजों पर आपको थोड़ी रिसर्च तो करनी ही पड़ेगी। इसके अलावा भी आपके एरिया में कौन से बिजनेसमैन हैं? जो ऑलरेडी इस बिजनेस के प्लेयर्स हैं, आपको उन्हें भी थोड़ा ट्रैक करना पड़ेगा ताकि आप जब उन्हें कंपीट करने उतरे तो आपकी तैयारी पूरी हो। तब जाकर आप मार्केट में सर्वाइव कर पाएंगे। इसीलिए मार्केट रिसर्च बहुत जरूरी है। 

सप्लायर को ढूढ़े।

मार्केट रिसर्च के बाद अच्छे सप्लायर को ढूंढना होगा। गारमेंट का बिजनेस ऐसा काम है, जिसमें आपको हमेशा ही क्वॉलिटी मेंटेन रखनी होती है। क्योंकि कपड़े लोग हमेशा पहनते हैं और अगर कोई ड्रेस किसी की फेवरिट हो तो उसे वह बार बार पहनते हैं। इसलिए एक कस्टमर की तरह सोचिए कि अगर आप खुद एक कस्टमर होंगे तो किसी गारमेंट शॉप से आपकी क्या एक्सपेक्टेशंस रहेंगी?

क्वॉलिटी, प्रोडक्ट, कंफर्ट और रीजनेबल प्राइस इन तीनों क्राइटीरिया को मैच करने के लिए आपको अच्छे सप्लायर की जरूरत पड़ेगी। तो आप अपने एरिया के हिसाब से अच्छे सप्लायर ढूंढें जो आपकी एक्सपेक्टेशंस पर खरा उतरे। क्योंकि अल्टीमेटली कोई भी बिजनेस कस्टमर का भरोसा जीतने पर डिपेंड करता है क्योंकि अगर आपके कस्टमर्स लॉयल रहेंगे तो वह बाकी लोगों को भी आपकी शॉप या शोरूम के बारे में रिकमेंड करेंगे और ऐसा हुआ तो आपके बिजनेस की ग्रोथ रेट हमेशा हाई रहेगी। 

गारमेंट बिजनेस के तरीके।

आप अपने गारमेंट के बिजनेस आइडिया के साथ अलग अलग तरह से अपनी इनिंग शुरू कर सकते हैं। जैसे शोरूम, वैसे शॉप और शोरूम में ज्यादा अंतर तो नहीं होता। शोरूम किसी दुकान का एक्सटेंडेड वर्जन ही होता है, जहां चीजें अच्छे से डिस्प्ले पर रखी होती हैं और उसका कंस्ट्रक्शन भी काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव होता है। इसमें आप होलसेलर और रिटेलर दोनों सेगमेंट में जा सकते हैं। इसके अलावा आप फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। गारमेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी वेल स्टैब्लिश ब्रैंड की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं, जिसे मान्यवर, लुइसविले और भी ढेर सारे ब्रैंड्स हैं, जो अलग अलग एजग्रुप और जेंडर को टारगेट करते हैं।

फ्रेंचाइजी के कॉन्सेप्ट पर आप अपने बिजनेस लोकेशन का सेटअप किसी शॉपिंग मॉल में भी लगा सकते हैं। हां, वहां इसकी कॉस्ट थोड़ी ज्यादा होगी, पर आप वहां पर अपर क्लास को भी टारगेट कर सकते हैं, जिनकी बाइंग कैपेसिटी ज्यादा होती है। वैसे, इन सभी चीजों के साथ एक और चीज है, जो है ऑनलाइन। यानी कि ऑनलाइन स्टोर में भी कोई बुराई नहीं है। आजकल लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज है। जरूरत की लगभग हर चीज में ऑनलाइन मार्केट ग्रो कर रहा है। कपड़े, जूते, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, ग्रोसरी सब कुछ ऑनलाइन बिक रहा है।

इसलिए आप अपनी खुद की ऑनलाइन वेबसाइट बनवाकर और सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी टाइमलाइन को स्क्रॉल करते हुए आपको बहुत से कमर्शियल्स दिखाई देते होंगे, जिनमें आउटफिट्स और गारमेंट्स के भी होते हैं। तो अगर आपका अच्छा कलेक्शन है और प्रोडक्ट भी यूनीक है, तो आपके रेग्युलर कस्टमर्स के साथ साथ ऑनलाइन कस्टमर्स भी आपके प्रॉफिट को बढ़ाएंगे। 

गारमेंट बिज़नेस में लाइसेंस।

गारमेंट बिजनेस खोलने के लिए सबसे जरूरी होता है एक ट्रेड लाइसेंस। ट्रेड लाइसेंस ऑफ मुंसिपल कॉर्पोरेशन या लोकल अथॉरिटी के द्वारा बनवा सकते हैं। ट्रेड लाइसेंस को एक्सपायर होने से 1 महीने पहले रिन्यूअल भी करवाना होता है। आपको गारमेंट के शॉप के लिए भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ सकता है। इससे आपके टैक्स से जुड़ी बातों क्लियर रहेंगे। अगर आप के आस पास कोई फायर डिपार्टमेंट है तो आप फायर लाइसेंस भी बनवा सकते हैं।

गारमेंट बिजनेस में मुनाफा।

अगर आपने ऊपर दिए गई बातों को ध्यान में रखा है और उसी तरीके से अपना बिजनेस शुरू किया है तो आप आसानी से महीने के 50000 से 60000 कमा सकते हैं। अगर आपका बिजनेस का अस्तर बड़ा लेवल पर है तो आप आराम से लाख रुपया भी कमा सकते हैं। गारमेंट बिजनेस की कमी दुनिया में कभी नहीं होने वाली है इसलिए इसकी माल हमेशा रहता है।

FAQ:

गारमेंट बिजनेस खोलने में कितने पैसे की जरूरत पड़ती है?

अगर आप बड़े अस्तर पर गारमेंट बिजनेस खोलना चाहते हैं तो 300000 से 400000 की जरूरत पड़ सकती है।

गारमेंट बिजनेस खोलकर कितने महीने के कमाए जा सकते हैं?

गारमेंट बिजनेस खोल कर महीने के 50000 से 60000 आराम से कमा सकते हैं।

गारमेंट बिजनेस में कपड़ा कहां से ले?

गारमेंट बिजनेस में कपड़ा आप होलसेल मार्केट से ले सकते हैं।

निष्कर्ष:

ऊपर दिए लेख में हम आपको बताएं हैं कि गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? गारमेंट बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में हमने विस्तार से बताया है जिसे आप फॉलो करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप भी कोई बिजनेस खोलना चाहते हैं तो इस बिजनेस पर भी एक बार जरूर गौर करें। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।