दलिया बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

दलिया बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तो, इंसान के सामने इतने बिजनेस आइडियाज हैं कि अगर वह चाहे तो इनमें से कोई सा भी बिजनेस शुरू करके लाखों रुपए कमा सकता है। आजकल खाने में ऐसी चीजों का इस्तेमाल हो रहा है, जिनमें पोषक तत्व ज्यादा मात्रा में हो, तो दलिया का बिजनेस भी दोस्तों इसी श्रेणी में आता है। आज आपको हम गेहूं से बनने वाले दलिया का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में बताने वाले हैं।

इस लेख में हम आपको दलिया बिजनेस आइडियाज की पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिसमें हम आपको दलिया बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा, कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा, कौन सी स्कीम से आप सब्सिडी और लोन ले सकते हैं। साथ में अन्य जानकारी आपको देंगे। आप हमारे साथ अंत तक इस लेख में जरूर बने रहें। 

दलिया बनाने का बिजनेस में स्कोप और डिमांड।

तो दलिया के अनगिनत फायदे जैसे, यह  फाइबर रिच होता है और यह ईजी टू डाइजेस्ट होने के कारण मार्केट में इसका स्कोप डिमांड बहुत ज्यादा है। 

दलिया बनाने का बिजनेस में रॉ मटेरियल।

रॉ मटेरियल के तौर पर दोस्तों आपको लगेगा गेहूं और पैकेजिंग मटेरियल। इसके अलावा और भी रॉ मटेरियल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दलिया बनाने का बिजनेस में मशीन और इक्युपमेंट।

तो दलिया मेकिंग बिजनेस में आपको एक सीलिंग मशीन लगेगी। जब आप पैकेजिंग करें उसको सीलिंग करने के लिए जिससे कि उसमें हवा अंदर न प्रवेश करें और बीट मेजरमेंट की मशीन भी आपको लगने वाली है तो यह 2 से 3 इक्विपमेंट में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

दलिया बनाने का बिजनेस में दूसरी जरूरत।

  • तो पहली चीज लगेगी आपको जगह दोस्तों, जगह का चुनाव आपको इस तरीके से करना है कि आपको ऑफिस के लिए कितनी जगह चाहिए। रॉ मटेरियल रखने के लिए कितनी जगह चाहिए, साथ में मशीन रखने के लिए कितनी जगह चाहिए। तो मिनिमम तौर पर अगर आप स्मॉल बिजनेस शुरू कर रहे हैं दलिया मेकिंग बिजनेस का तो 800 से 1 हज़ार स्क्वेयर फीट में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 
  • बिजली का कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। दोस्तों इस पर डिपेंड करती है कि आपकी जो मशीन है वह कितना पावर रेटिंग का है। 
  • इसके अलावा दोस्तों आपको मैन पावर की जरूरत पड़ेगी और मैन पावर आपको रॉ मटेरियल को साफ करने में। इसके अलावा दोस्तों मशीन को ऑपरेट करने में और आपकी मार्केटिंग अच्छी करने में मैन पावर की जरूरत पड़ेगी तो 4 से 5 मैन पावर को आपको इस बिजनेस में स्टार्ट में जरूरत पड़ेगी। 

रॉ मटेरियल और मशीन कहां से खरीदें। 

तो रॉ मटेरियल खरीदने के लिए आप डायरेक्ट फार्मर्स से संपर्क करेंगे तो कम दाम में आपको रॉ मटेरियल मतलब दलिया मिल जाएगा। इसके अलावा आप मंडी से भी डायरेक्ट यह गेहूं खरीद सकते हैं। अगर किसी दूसरी चीज का दलिया बनाना चाहते हैं तो वह भी आप आसानी से डायरेक्ट फार्मर या मंडी से खरीद सकते हैं। मशीन की बात करें तो यह मशीन आसानी के साथ आपको लोकल मार्केट में मिल जाएगी या फिर आप एमाजॉन से भी खरीद सकते हैं। वहां से जाकर आप यह मशीन खरीद सकते हैं। 

दलिया मेकिंग प्रोसेस क्या है?

तो सबसे पहले दोस्तों आपको गेहूं की खरीद करना होगा उसके बाद आपको उसकी मैनुअली सफाई करनी होगी जिसमें आप उसको 5 से 6 घंटे तक पानी में डाल देते हैं। पानी में डालने के बाद उसको निकालकर सुखाया जाता है और इसके बाद दोस्तों गेहूं का दलिया मेकिंग मशीन में डाल दिया जाता है जिससे दलिया के बड़े और छोटे दानों को अलग कर लिया जाता है। इसके बाद आपका दलिया पैकेजिंग करके मार्केट में सेल करने के लिए तैयार है।

दलिया मेकिंग बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा। 

तो मशीन की अगर बात करें तो दोस्तों मशीन छोटे लेवल पर अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो 30,000 से स्टार्ट हो जाती है और बड़े लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं तो 1 से 2 लाख रुपए में भी मशीन आती है और रॉ मटेरियल की बात करें तो गेहूं की कीमत अभी मार्केट में 2000 से 3000 प्रति क्विंटल है। आप कौन से गेहूं का दलिया बनाना चाहते हैं इस बात पर निर्भर करता है तो आसानी के साथ यह आप गेहूं भी खरीद सकते हैं। 

दलिया बनाने का बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन।

बात कर लेते प्रॉफिट कैलकुलेशन की तो अगर आप डेली आठ घंटे चलाने वाला दलिया का प्लांट खोलते हैं तो आप आसानी के साथ 20 से 30% तक का मुनाफा कमा सकते हैं और आसानी के साथ घर बैठे 50,000 तक का मुनाफा कमा सकते हैं। तो यह है दलिया मेकिंग बिजनेस का प्रॉफिट मार्जिन। 

दलिया बनाने का बिजनेस में लोन और सब्सिडी।

दोस्तों अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए आप लोन और सब्सिडी लेना चाहते हैं तो तीन ऐसी स्कीमें भारत सरकार की जो आपको लोन सब्सिडी देती हैं। इनमें से पहली है मुद्रा योजना, दूसरी पीएमईजीपी योजना, तीसरी स्टैंडअप इंडिया।

दलिया बनाने का बिजनेस में लाइसेंस। 

तो जीएसटी लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। उद्यम लाइसेंस की जरूरत पड़ती। जब अगर आप उद्यम लाइसेंस ले लेते हैं तो मुद्रा हुआ, पीएमईजीपी, स्टैंडअप इंडिया से लोन और सब्सिडी लेने में आपको आसानी पडती है। खाने का प्रोडक्ट इसलिए एफएसएसएआई का लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी।

FAQ:

दलिया बनाने का बिजनेस कितने में शुरू होगा?

दलिया बनाने का बिजनेस आप एक लाख से डेढ़ लाख रुपया में शुरू कर सकते हैं।

दलिया बनाने का बिजनेस में कितना मैन पावर की आवश्यकता होती है।

दलिया बनाने का बिजनेस में आपको एक से 2 मैन पावर लगेगा।

दलिया बनाने का बिजनेस में कितना कमा सकते हैं?

दलिया बनाने का बिजनेस में 50 हज़ार रुपया तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

तो इस तरह से आप दलिया बनाने का बिजनेस अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में रॉ मटेरियल मशीन भी आपको आसानी के साथ अपने लोकल मार्केट में मिल जाएगी। अगर आप कोई बिजनेस का शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके बारे में एक बार जरूर सोच सकते हैं। यह एक बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।