आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें?

आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों अगर आप एक गांव में रहते हैं या आप एक विकसित हो रहे या छोटे इलाके में रहते हैं तो आप आराम से आटा चक्की बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आटा का इस्तेमाल लगभग सारे घरों में किया जाता है। ऐसे में इसकी मांग हमेशा रहती है और इसको बिजनेस करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप आटा चक्की बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इससे जुड़ी हम आपको सारी जानकारी दिए हैं जैसे जगह का चयन, इसमें लागत, इसमें मुनाफा आदि तो आइए जानते हैं इन बातों को और इसके मदद से आप आसानी से आटा चक्की बिजनेस खोल भी सकते हैं।

जगह का चयन।

शहर में आप इसे स्टार्ट करेंगे फिर ज्यादा अच्छा चलेगा या फिर गांव में आप इसे स्टार्ट करेंगे फिर ज्यादा अच्छा चलेगा और अगर गांव में भी स्टार्ट करते हैं तो किस जगह पर स्टार्ट करेंगे कि ज्यादा अच्छा चलेगा। तो सबसे पहले तो हम यह समझ लेते हैं कि आप शहर में अगर स्टार्ट करते हैं तो चलने के कितने ज्यादा चांसेस हैं। देखिए शहर में अगर आप किसी छोटे शहर में रहते हो वहां तो चलो चल जाएगा। लोग गेहूं खरीद कर पेश आते हैं। तो अगर आप किसी बड़े शहर में स्टार्ट कर देते हो तो आपने गौर किया होगा कि बड़े शहर में लोग आटे की पूरी पूरी बोरी डालते हैं।

घर में जो की पिसी हुई आती है वो भले ही उनको 1300 की पड़े, 1400 की पड़े, 1500 के पड़े या फिर उससे भी महंगे पड़े। वो बोरी पूरी ले आते हैं अपने घर में तो इससे यह पता चलता है कि जो बड़े शहर होते हैं वहां पर लोग गेहूं खरीदकर उसे पिसवा देते नहीं हैं बल्कि आटा लाकर रख लेते हैं। तो आप खुद समझ सकते हैं कि आपके शहर में अगर आप सिर्फ पीसने का काम करेंगे तो कितना चल सकता है। यहां पर आप कुछ और कर सकते हैं। जो मैं आपको बताने वाला हूं वो भी आटा चक्की से ही रिलेटेड है। अगर आप गांव में आटा चक्की स्टार्ट करते हो तो गांव में क्या है? ये लगभग लगभग हर किसी के पास जमीन होती है।

इतनी तो होती है कि वो अपने खाने भर का अनाज उगा सके। अब वो अनाज उगा लेगा पिसवाने के लिए तो की चक्की पर ही जाएगा। अब सपोस आटा चक्की पर आता है और पिसवाता आता है। कई बार ऐसा होता है भई कई सारे बंदे होते हैं जो गेहूं खरीद कर रख लेते हैं। छोटे एरिया में जिनके पास जमीन नहीं होती है वो भी आटा पिसवाने के लिए चक्की पर जाते हैं। तो मेरे गॉड आपको ये काम किसी ऐसे जगह पर स्टार्ट करना चाहिए जो कि ज्यादा बड़ा शहर ना हो। गांव और शहर के बीच का एरिया हो। वैसे जगह पर ये चीजें ज्यादा चलने वाली हैं। 

जमीन कितनी लगेगी? 

देखिए अब मैं ज्यादा की बात नहीं कर रहा हूं। कम से कम जो है मिनिमम मिनिमम 200 स्क्वायर फीट तो होना ही चाहिए अब। इतने में तो वहीं इतने सारे लोग आते रहते हैं। पिसवाने के लिए अपनी बोरियां रखें नीचे। उसी में आपका तराजू भी रहेगा, जिसमें तौला जाएगा तगड़ी जिसको बोलते हैं, उसी में सारे कुछ होंगे। मशीन भी होगी। आटा पीसने पूछेगा भी तो कम से कम 200 स्क्वायर फीट तो होना चाहिए और वो भी प्रॉपर बना हो। छत की कोई प्रॉब्लम नहीं। वहां टीन भी बड़ी होगी तो चलेगा। 

हमको जीएसटी की जरूरत पड़ेगी?

जब बिल्कुल पड़ेगी। आप यहां पर एक व्यापार कर रहे हैं और मैं आपको गलत सलाह बिल्कुल भी कभी भी नहीं दूंगा। आपको जीएसटी नंबर पहले ले लेना है। आपका जितना इनकम होता है उसका आपको ईमानदारी से टैक्स भी भरना है क्योंकि जब आप टैक्स भरेंगे तभी तो बढ़ेगा इंडिया।

आटा चक्की में लागत।

अब यहां पर आपका इन्वेस्टमेंट तो ज्यादा नहीं होने वाला है क्योंकि इन्वेस्टमेंट के लिए आपको चाहिए होगा सिर्फ एक मशीन और आपका जो जगह है उस जगह को अगर छोड़ दें वो आप पर डिपेंड करता है। आप रेंट पर लेते हो या फिर बाय करते हो। यहां पर अगर हम उस मशीन की बात करें जिससे आपका काम होने वाला है जिससे आप अपना पूरा बिजनेस स्टार्ट करने वाले हो। उस मशीन की कीमत जो आटे को पीसती है कम से कम ₹30,000 से लेकर 1 लाख के बीच में पड़ेगी।

अब इसमें आपको कई टाइप्स की मशीन मिलती है, पेट्रोल वाली मशीन मिलती है, डीजल वाली मशीन भी मिलती है, इलेक्ट्रिक मशीन में मिलती है या फिर इनमें से कुछ नहीं होता है। सिर्फ आपको बोली वाली मशीन मिलती है जिसमें आप किसी भी तरीके से उसको घुमा सकते हो। पट्टा बांधकर चाहे आप इंजन से घुमा जाए या मोटर से, चाहे आप पेट्रोल इंजन से घुमाओ चाहे आप स्टीम इंजन से, वो आपके ऊपर डिपेंड करता है। ठीक है तो ₹30,000 से लेकर 1 लाख के बीच में आपको बहुत सारी वैराइटी की मशीन मिल जाएंगी। आपको जो सही लगे वो ले सकते हैं। ठीक है तो अगर आप रेंट पर भी जमीन लेते हैं मेरे अकॉर्डिंग 1 लाख के अंदर अंदर आपका निपट जाएगा।

आटा चक्की में कमाई।

वैसे देखिए नॉर्मली अगर हम बात करें तो एक आटा चक्की वाला ज्यादा रुपए नहीं कमा पाता है। उतने कमा पाता है जितना उसका खर्चा चलता है। सपोस दैट भाई कोई 10 किलो आटा पिसवाने जाता है तो 10 किलो आटा पीसने के वो ₹20 लेगा। हालांकि टाइम नहीं लगेगा पर। ₹2 किलो पिसाई पड़ती है। लगभग लगभग हर जगह पर पूरे इंडिया में अब ₹2 किलो के हिसाब से हम देखेंगे तो इतने ज्यादा पैसे नहीं हो पाया। अगर आप 1 दिन में 100 केजी आटा पीसते हैं तो आपको ₹200 बनेगा और इस तरीके से महीने का 6000 बन सकता है।

आटा चक्की बिज़नेस को बड़ा बनाये।

उसके लिए क्या करना होगा भाई जब सीजन आता है गेहूं कटने का। उस वक्त आपको थोड़ा सा गेहूं खरीद कर रख लेना होगा और उसके बाद आप उसे पीसकर उसका आटा बनाकर उसका पैक सेल कर सकते हैं। अब मैंने इतना बोल दिया तो आप इसे हल्के में मत लेना क्योंकि आप इससे अपनी एक कंपनी स्टार्ट कर सकते हो। आप खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट आपके पास है। गेहूं आपने खरीद कर रख लिया था। उसे पीसकर आप बोरियों में भरकर बोरियों पर अपने ब्रांड को छापकर उसे आप आगे धीरेधीरे सेल करना स्टार्ट कर सकते हो।

इस तरीके से आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो और बहुत ही ऊंचे लेवल तक जा सकते हो। यहां पर आप लाखों की नहीं करोड़ों की इनकम कर सकते हो। आपके ऊपर डिपेंड करता है आप मेहनत कितनी कर रहे हो। इसके लिए कोई लाइसेंस लगेगा। तो मैंने पहले बोला कि जीएसटी नंबर तो आपके पास होना अनिवार्य है ताकि आप टैक्स भर सकें और टैक्स भरना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर हम इस काम के लिए किसी लाइसेंस की बात करें तो मेरे अकॉर्डिंग आपके पास फूड लाइसेंस होना चाहिए क्योंकि आप कुछ खाने पीने की चीजें यहां पर सेल करोगे। आटा खाया जाता है।

हालांकि इसकी रोटी खाई जाती है पर खाने वाली चीज है। एफएसएसएआई के द्वारा आपको लाइसेंस मिल जाएगा। बाकी फूड लाइसेंस में थोड़ा टाइम लग सकता है पर तब तक आप अप्लाई कर सकते हैं। एप्लाई करने के बाद आपको जब तक मिलेगा मिलेगा तब तक आप अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

FAQ:

आटा चक्की बिजनेस कितने रुपए में खुलता है?

आटा चक्की बिजनेस ₹100000 से ₹200000 में खुल सकता है।

आटा चक्की बिजनेस में कितना कमाई किया जा सकता है?

आटा चक्की बिजनेस में आप प्रति दिन 300 से लेकर 400 से कमाई कर सकते हैं।

आटा चक्की बिजनेस खोलने के लिए अच्छा कौन सा हैं?

आटा चक्की बिजनेस खोलने के लिए गांव या विकसित हो रहा इलाका सही है।

निष्कर्ष:

दोस्तों आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और साथ ही आपको इससे कई प्रकार की आइडिया और मदद भी मिला होगा। अगर आप आटा चक्की बिजनेस खोलना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़कर आप इस बिजनेस में कामयाब हो सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें देर ना करें। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।