Tata Motors: Tata Motors Company का बड़ा फैसला, अपने सभी DVR शेयर को बदलेगी सामान्य शेयर्स में, जानिए इस फैसले पर क्या है एक्सपर्ट्स का कहना।

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स भारत के प्रमुख औद्योगिक कंपनियों में से एक है, जिसके हर साल के शेयर में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलता है। हाल ही में टाटा मोटर्स कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के जून तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए है, जिसके साथ कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वे अपने सभी DVR शेयर को कैंसिल कर के सामान शेयर्स में बदल देगी।

टाटा मोटर्स के इस फैसले के चलते DVR शेयर होल्डर्स को 10 शेयर के बदले टाटा मोटर्स के 7 शेयर्स मिलेंगे। इस प्रोसेस को पूरा होने में करीबन 12 से 15 महीने का समय लग सकता है। और अगर कंपनी के शेयर की बात करें तो यह एनएसई बाजार पर करीबन 9.35 रुपये यानी कि 1.43 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 648.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

मॉर्गन स्टैनली की राय।

टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा DVR शेयर को कैंसिल करके सामान्य शेयर में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसके चलते शेयर्स में 1% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। टाटा मोटर्स द्वारा लिए गए इस फैसले पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी के इस फैसले से जेएलआर बिजनेस का रिजल्ट काफी बेहतर देखने को मिला है।

जिसके साथ ही कंपनी ने DVR शेयर को रद्द करके कैपिटल स्ट्रक्चर को सरल बनाने को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के साथ कंपनी के इक्विटी शेयर में 4.2 फ़ीसदी की कमी आई है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 711 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

Jefferies की राय।

Tata Motors के इस फैसले पर जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जिसके अनुसार कंपनी के एक शेयर की कीमत का लक्ष्य 700 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये तय किया गया है। Jefferies का कहना है कि टाटा मोटर के पिछले 1 साल के तिमाही महीने के नतीजों के मुकाबले EBITDA चार गुना रहा है, जिसके साथ ही कंपनी का प्रदर्शन भी शानदार देखने को मिला। इसी के साथ कंपनी ने अपने अनुमान से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।