HUL Share Price: दो हफ्तों में 6% फिसले हैं शेयर, फिर भी ब्रोकरेज है ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव, इस टारगेट पर करें निवेश।

HUL Share Price: दो हफ्तों में 6% फिसले हैं शेयर, फिर भी ब्रोकरेज है ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव, इस टारगेट पर करें निवेश।

HUL Share Price: भारत देश में FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL) द्वारा हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही महीने के नतीजे जारी किए हैं, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 के अप्रैल-जून तिमाही महीने के नतीजों में गिरावट देखने को मिली है।

15 मार्च 2023 को हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के शेयर 1 साल के निचले स्तर के अनुसार ₹2393 था, इसके बाद 4 महीने के अंदर में 16 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ 2768.50 हो गया, और इसी के साथ कंपनी का जून तिमाही महीने का स्टैंडअलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.9 फ़ीसदी बढ़कर 2442 करोड रुपए पर पहुंच गया था। लेकिन हाल ही में इसके शेयर में 2 हफ्तों में 6% तक की गिरावट देखने को मिली है, और तिमाही आधार पर इसमें 10% की गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें।

इस टारगेट पर करें निवेश।

HUL के शेयर में भारी गिरावट होने के बावजूद भी कंपनी में पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है, और कंपनी का कहना है कि मार्केट प्राइस धीरे-धीरे रिकवर हो रहा है। देखा जाए तो जून तिमाही महीने में गांवों में कंपनी की बिक्री काफी अच्छी रही है, इसी कारण कंपनी के गिरावट को धीरे-धीरे रिकवर करने के लिए गांवों पर ज्यादा फोकस करके विज्ञापनों और प्रमोशन पर खर्चा किया जाएगा, जोकि सेल्स का करीबन 9.8 फ़ीसदी हो सकता है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार HUL कंपनी के शेयर में 7 फ़ीसदी बढ़ोतरी की अनुमान लगाई गई थी, लेकिन महंगाई के कारण 3 फ़ीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली। इसके बाद भी कमोडिटी की कम लागत और गांव की सुधरती मांग को देखते हुए कंपनी पॉजिटिविटी पर बनी हुई है। और अपने कंपनी के शेयर को पहले जैसे बनाने के लिए ₹3100 का टारगेट प्राइस रेटिंग रखा गया है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।