गिरते बाजार में इन 4 स्टोक्स पर पैसे लगाने पर होंगे मुनाफे, चारों स्टॉक्स खरीदने पर होंगी बेहतर कमाई।

गिरते बाजार में इन 4 स्टोक्स पर पैसे लगाने पर होंगे मुनाफे, चारों स्टॉक्स खरीदने पर होंगी बेहतर कमाई।: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन में दिग्गजों कंपनियां जैसे इंफोसिस, रिलायंस और HUL ने बाजार पर दबाव बनाया है। निफ्टी करीब 200 पॉइंट नीचे गिर गया है और साथ ही बीएसआई का सेंसेक्स में भी 675 पॉइंट का गिरावट देखने को मिला है। वहीं कई बैंक शेयरों में भी ऊपरी स्तर पर दबाव पर दबाव देखने को मिला है। ऐसे बाजार में कमाई करने के लिए कई शेयर मार्केट के अनुभवी लोगों ने ऐसे शेयर बताए हैं जिनमें पैसे लगाने के बाद आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में और साथ ही जानते है स्पोर्ट्स ने कितना दिया है टारगेट प्राइस।

How to deal with losses in the stock market – Angel One

यह स्टॉक है सबसे सस्ता ऑप्शन।

स्टॉक मार्केट के एक्सपोर्ट प्रशांत सावंत ने मारुति सुजुकी के स्टॉक को सबसे अच्छा ऑप्शन बताया है। उन्होंने बताया कि जुलाई की एक्सपायरी वाली 9900 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इसमें ₹250 के स्तर पर स्टॉक का खरीदारी करें। इसमें ₹390 के लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

बाजार में एफएंडओ सुपरस्टॉक साबित हो सकता है।

स्टॉक मार्केट एक्सपोर्ट चंदन कपाड़िया ने श्रीराम फाइनेंस स्टॉक खरीदने का सुझाव दिया है। चंदन कपाड़िया ने श्रीराम फाइनेंस में ₹1858 के स्तर पर स्टॉक खरीदने की राय दी। आने वाले समय में ₹1920 का टारगेट इसमें देखने को मिल सकता है। निवेशकों को इसमें स्टॉप लॉस ₹1810 पर लगाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े।

यह स्टॉक साबित हो सकता है चमत्कार दिखाने वाला कॉल।

राजेश सातपुते ने डिवीज़ लेबस पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया है कि डिवीज़ लेबस में ₹3707 के अस्तर पर खरीदारी करना चाहिए। आने वाले समय में इसमें ₹3780 का टारगेट देखा जा सकता है। स्टॉक में निवेशक स्टॉप लॉस ₹3665 पर लगाएं।

मिडकैप फंड स्टॉक दे सकता है काफ़ी फायदा।

आशीष माहेश्वरी ने मिडकैप सेगमेंट से Texmaco Rail का स्टॉक चुनने का सुझाव दिया है। आशीष माहेश्वरी ने Texmaco Rail के स्टॉक में लॉन्ग टर्म निवेश के निर्देश से ₹85 के स्तर पर इसका स्टॉक खरीदने का सुझाव दिया है। लॉन्ग टर्म पर इस में जुड़े रहने पर आपको ₹100 का टारगेट देखने को मिल सकता है।

आगे पढ़े।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।