Market Outlook : शेयर बाजार में लगातार देखने को मिला भारी गिरावट, जानिए क्या है इस पर एक्सपर्ट्स का कहना, और अगले हफ्ते कैसा रह सकता है शेयर मार्केट की चाल।

Market Outlook : शेयर बाजार में लगातार देखने को मिला भारी गिरावट, जानिए क्या है इस पर एक्सपर्ट्स का कहना, और अगले हफ्ते कैसा रह सकता है शेयर मार्केट की चाल।

Market outlook : सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है लेकिन सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है, और निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है। इसके साथ ही निफ्टी में कुल 50 चयनित कंपनियां होते हैं, जबकि सेंसेक्स में केवल 30 कंपनियां ही शामिल होती है। और इन सभी का उपयोग आमतौर पर सूचकांक निर्धारित करने के लिए किया जाता है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के शेयर प्राइस में लगातार ऊंच-नीच देखने को मिलती है। पिछले हफ्तों में दोनों के स्टॉक मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था।

लेकिन हाल ही में 28 जुलाई 2023 को जारी किए गए नतीजों के अनुसार निफ्टी और सेंसेक्स के भाव लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद होते नजर आए। कारोबार के अंतिम महीने में निफ्टी 0.07 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 19646 पर बंद हुआ और इसके साथ ही सेंसेक्स 0.16 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 66160.20 पर बंद होता नजर आया।

आज के नतीजों के अनुसार सेंसेक्स और निफ्टी के करीबन 1774 शेयर्स में बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि 1641 शेयर्स में गिरावट आई, इसके साथ ही 163 शेयर्स में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। बढ़ते हुए दिनों के साथ सेंसेक्स और निफ्टी के कारोबार दिनों में थोड़ा गिरावट देखने को मिल रहा है। साप्ताहिक आधार पर देखें तो इस हफ्ते में बीएसई का सेंसेक्स 0.78 फीसदी और निफ्टी का 0.5 फीसदी गिरा है।

इसे भी पढ़ें।

क्या है एक्सपर्ट की राय?

कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले का कहना है कि यूरोपीय मार्केट के कमजोर संकेत और अमेरिकी की कमजोर वादों के कारण भारतीय बाजार पर दबाव बना दिखाई दे रहा है, जिसके साथ ही निफ्टी और सेंसेक्स में शामिल कुछ कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिला। हालांकि रियल्टी शेयर की मजबूती के कारण बाजार में हुई गिरावट को रिकवर करने में मदद मिला।

अभी निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप का गठन किया है, जिसका परफॉर्मेंस भी एक हद तक नकारात्मक रहा। हालांकि पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए, 20-डे एसएमए या 19580 के स्तर पर सपोर्ट देखने को मिल रहा है। और अगर निफ्टी इसी तरह ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता तो स्टॉक मार्केट में फिर से 19800 तक का बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।