BPCL Q1 Results: BPCL ने जारी किए Q1 के नतीजे, नेट प्रॉफिट रहा 10551 करोड़ रुपये के पार, रेवेन्यू में आई 7% की गिरावट।

BPCL Q1 Results: BPCL ने जारी किए Q1 के नतीजे, नेट प्रॉफिट रहा 10551 करोड़ रुपये के पार, रेवेन्यू में आई 7% की गिरावट।

BPCL Q1 Results: भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी, भारत की सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख तेल कंपनी में से एक है। जिसने हाल ही में 26 जुलाई 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 के नतीजों की घोषणा की है, जिसके अनुसार कंपनी का नेट प्रॉफिट करीबन 10551 करोड रुपए से अधिक रहा है।

30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही महीने में BPCL कंपनी का EBITDA मार्जिन करीब 14 फीसदी पर रहा है, इसके साथ ही कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। हालांकि कंपनी द्वारा नेट प्रॉफिट 8960 करोड रुपए होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उम्मीद से ज्यादा ही प्रॉफिट देखने को मिला है।

7 प्रतिशत घटा रेवेन्यू।

30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही महीने में बीपीसीएल कंपनी का रेवेन्यू करीबन 1.12 लाख करोड़ रुपए रहा। अगर देखा जाए तो जितना अनुमान लगाया गया था उससे अधिक ही रेवेन्यू देखने को मिला है। लेकिन पिछले आंकड़ों पर नजर डाले तो वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों के अनुसार कंपनी को करीबन 1.18 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था, इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही महीने में 1.38 लाख करोड़ रूपये रहा था। जिसके अनुसार वर्तमान में बीपीसीएल कंपनी के रेवेन्यू में करीबन 7% की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके साथ ही कंपनी का रेवेन्यू 1.28 लाख करोड रुपए पर रहा है।

इसे भी पढ़ें।

41 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा EBITDA

वित्तीय वर्ष 2023-24 के जारी किए गए आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि कंपनी के अप्रैल-जून महीने में EBITDA तिमाही दर पर करीबन 41.8 फ़ीसदी बढ़कर 15809.7 करोड रुपए पर पहुंचा था। इस समय कंपनी का EBITDA 15809.7 करोड़ रुपए पर रहा है, हालांकि कंपनी द्वारा 13,814 करोड़ रुपए रहने का अंदाजा लगाया गया था। इसके अलावा कंपनी के अप्रैल जून महीने में हुआ मुनाफा पूरे 2022-23 में हुए मुनाफे के 2892.34 करोड़ रुपये के कुल नेट प्रॉफिट से कई गुना अधिक देखने को मिला है। इसी के साथ आज बीपीसीएल कंपनी के 1 शेयर की कीमत NSE बाजार पर 0.80 रुपए बढ़कर 387.20 पर बंद हुए है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।