कोचिंग सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाए?

कोचिंग सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाए?

कोचिंग सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाए?: अगर आपने मन लगाकर पढ़ाई किया है और अभी तक आपको कोई जॉब नहीं मिल पाई है तो ऐसे सिचुएशन में आपके पास एक ऑप्शन आता है कि आप अपना खुद का एक कोचिंग सेंटर स्टार्ट करके उसे रन करना शुरू कर सकते हैं। बेसिकली कोचिंग सेंटर इंडिया में अगर आप स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ लीगल रजिस्ट्रेशन होते हैं जिनको आपको करवाना पड़ेगा। बहुत सारी ऐसी इम्पॉर्टेंट चीजें हैं क्योंकि कोचिंग सेंटर एक टाइप की नहीं होती है।

ये कई टाइप्स के होते तो उनके बारे में भी आपको पता होना चाहिए। तो आज के इस लेख में हम एटूजेड इंफॉर्मेशन के बारे में जानने वाले हैं कि किस तरीके से आप कोचिंग सेंटर को शुरू कर सकते हैं। कोचिंग सेंटर को स्टार्ट करने के लिए इनवेस्टमेंट आपका कितना रहेगा? डॉक्यूमेंट्स क्या लगनेवाले हैं, इससे आप कमा कितना सकते हैं? ऐसी कई सारी चीजें तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा। 

कोचिंग सेंटर शुरू करने के प्रकार।

सबसे पहली चीज तो कोचिंग सेंटर्स कई राइट्स की होती हैं। कुछ कोचिंग सेंटर्स ऐसी होती हैं जो चलते हुए क्लासेज, लाइक 10th या 12th के जो कुछ पर्टिकुलर सब्जेक्ट होते हैं फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स इनकी तैयारी करवाते हैं या इंग्लिश इनकी तैयारी करवाते हैं और कुछ ऐसे कोचिंग सेंटर्स होते हैं जो कि पार्टिकुलर एग्जाम्स की तैयारी करवाते हैं जैसे कि यूपीएससी, पीसीएस या एसएससी। तो सबसे पहले तो आपको यह डिसाइड करना है कि आप करना क्या चाहते हैं, किस टाइप की कोचिंग सेंटर स्टार्ट करना चाहते हैं। उसके बाद आप अपना अगला कदम उठा सकते हैं। 

कोचिंग सेंटर का नाम का चयन।

अगली चीज की बात करें तो यहां अगर आप एक कोचिंग सेंटर शुरू कर रहे हैं तो मैं कहूंगा कि एक यूनीक सा नाम रखिए। अपने कोचिंग सेंटर का नाम ऐसा होना चाहिए जो कि एट्रेक्टिव हो और शिक्षा से मिलता जुलता हो। जैसे संकल्प कोचिंग सेंटर या आपके एरिया का जो भी नाम है जैसे मैं पटना में रह रहा हूं तो पटना कोचिंग सेंटर। इस तरीके से अगर आप नाम रखते हैं तो यह एट्रेक्टिव रहता है और ज्यादा से ज्यादा लोग अट्रैक्ट होते हैं आपके कोचिंग के तरफ आने के लिए। 

कोचिंग सेंटर बिज़नेस में जगह का चयन।

देखिए अगर आप घर में शुरू करते हैं तो बहुत अच्छी बात है। पर ध्यान रहे कि आपका घर ऐसी एरिया में होना चाहिए जहां बहुत ज्यादा ट्रैफिक की आवाज ना हो। क्योंकि वैसे में बच्चों को पढने में समस्या हो सकती है और ऐसी जगह भी नहीं होना चाहिए जहां बच्चे आसानी से पहुंच ही ना पाएं। अगर बच्चे आपके कोचिंग सेंटर तक पहुंच नहीं पाएंगे आसानी से तो वैसे में बच्चों को समस्या होगी और ऐसे सिचुएशन में सबसे बड़ी समस्या आती है कि आपका कोचिंग सेंटर का प्रचार अच्छे तरीके से नहीं हो पाता है।

शुरुआत में छात्र आपके कोचिंग तक नहीं पहुंच पाते हैं। एक टाइम के बाद अगर आप फेमस हो जाते हैं या अच्छा पढ़ाते हैं तब तो चलो लोग खुद खोजते हुए आप तक आएंगे। पर अगर आप शुरुआत में बहुत ज्यादा फेमस नहीं है तो ऐसे में कोचिंग क्लासेज चलने के चांसेज बहुत कम रहते हैं। तो लोकेशन ऐसा होना चाहिए जहां बच्चे आसानी से पहुंच सके। दूसरी चीज बहुत ज्यादा शोर नहीं होना चाहिए। 

कोचिंग सेंटर में जरुरी उपकरण।

आपको अपने इंटीरियर पर खर्च करना है और इसी के अलावा अपने क्लासरूम को मेंटेन करना है। उसमें बोर्ड वगैरा लगाना है। अगर आपके पास पैसे हैं तो आप डिजिटल बोर्ड भी ले सकते हैं। वरना मैं कहूंगा कि आप व्हाइट बोर्ड से शुरू कर सकते हैं या फिर ब्लैकबोर्ड से शुरू कर सकते हैं। पर इंटीरियर में आपका खर्च थोड़ा ज्यादा आने वाला है क्योंकि यहां आपको सीट्स बनवानी पड़ेंगी क्योंकि आप शुरुआत कम बच्चों से करेंगे तो आप कम सीटों से भी शुरू कर सकते हैं।

आप सीटें लकड़ी की बनवा सकते हैं, कारपेंटर से या फिर अगर आपके पास अच्छे पैसे हैं तो आप लोहे की सीटें भी बनवा कर काम शुरू कर सकते हैं। सीटों के साथ यहां पर आपको बिजली का कनेक्शन लेना होगा और पंखे लगाने होंगे ताकि गर्मियों में भी बच्चे आसानी से पढ़ सकें। और अगर अंधेरा है आपके क्लासरूम के अंदर तो आप लाइट भी जला सकें। 

कोचिंग सेंटर बिज़नेस में लाइसेंस।

यदि हम लाइसेंस की बात करें तो हर जिले के अंदर एक शिक्षा विभाग का ऑफिस होता है। क्योंकि हर राज्य के हिसाब से लाइसेंस अलग अलग होता है तो आप अपने जिले के। विभाग का जो ऑफिस है वहां पर जाकर आप लाइसेंस के बारे में पता कर सकते हैं और कहां से आपका लाइसेंस बनेगा, कैसे बनेगा वो सारी डीटेल्स वो आपको दे देते हैं। आपका लाइसेंस काफी आसानी से बन जाता है क्योंकि आप शिक्षा के क्षेत्र के लिए लाइसेंस ले रहे हैं। 

कोचिंग सेंटर बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट।

इन्वेस्टमेंट की यहां अगर हम बात करें तो सबसे पहली चीज तो आपको बेंच लेने पड़ेंगे। इसके अलावा आपको एरिया रेंट पर लेना पड़ेगा। अगर आप घर से भी शुरू करते हैं फिर भी मिनिमम 30000 से 40000 रुपए तो हम मान के रख ही लेते हैं। आप कोचिंग सेंटर में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन करवाएंगे और पंखे लगवाएंगे, इन सब चीजों में खर्च हो जाने वाला।

कोचिंग सेंटर बिज़नेस में अर्निंग।

अगर हम अर्निंग की बात करें तो यह आपका वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है। बाकी थोड़ा बहुत बिजली का बिल जो आता है उसके आपको पैसे देने होंगे मंथ में बाकी यहां अगर हम अर्निंग की बात करें कितनी हो सकती है अर्निंग हमारी तो अर्निंग पूरी तरीके से डिपेंड करता है कि आपके पास स्टूडेंट कितने हैं। अब हम यह मानकर रखते हैं कि अगर आप किसी बच्चे को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सबकुछ पढ़ा रहे हैं और आप ₹1,000 एक बच्चे से ले रहे हैं, बहुत ही ज्यादा मिनिमम बताया है।

अगर आप तीनों सब्जेक्ट पढ़ाते हैं किसी ट्रायल क्लास के बच्चे को तब लोग 500 – 600 पर सब्जेक्ट लेते हैं। हम यहां बात करते हैं केवल आप ₹1,000 ले रहे हैं और तीनों सब्जेक्ट के शुरुआती दौर हैं आपको बच्चे ज्यादा अपने पास लाने। इसलिए तो यहां अगर हम बात करें मंथ में आपके पास 50 बच्चे भी आ रहे हैं और अगर आप दो लोग मिलकर भी कोचिंग को चला रहे हैं तो ₹10,000 एक्सपेंस निकाल लेते हैं।

कोचिंग में बिजली का बिल चौंक खर्च हो गया आपका या फिर अदर चार्जेस 10,000 निकाल दिए। फिर भी यहां पर आपके पास 20000 – 20,000 बचते हैं और अगर आपने खुद से कोचिंग सेंटर स्टार्ट किया है तो वह पूरे के पूरे आपके पास बचते हैं तो प्रॉफिट में काफी अच्छा कर रहा है। लकिन वह डिपेंड करता है कि आप इसे किस तरीके से रन कर पाते हैं।

FAQ:

कोचिंग सेंटर बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

कोचिंग सेंटर बिजनेस शुरू करने में आपको 50000 तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

कोचिंग सेंटर बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?

कोचिंग सेंटर बिजनेस शुरू करके आप महीने का  40 हज़ार तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं।

कोचिंग सेंटर बिजनेस किस स्थान पर शुरू करना चाहिए?

कोचिंग सेंटर बिजनेस उस स्थान पर शुरू करना चाहिए जहां पर विद्यार्थी की जनसंख्या अधिक हो 

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया कि कोचिंग सेंटर बिजनेस खोल कर पैसे कैसे कमाए? दोस्तों आज के समय में कोचिंग सेंटर एक अलग ही बिजनेस का रूप ले लिया है। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन लोग कोचिंग सेंटर के बिजनेस को सब जगह कर रहे हैं। ऐसे में आप एक शिक्षक है या आपको बच्चों को पढ़ाने का शौक है तो आप कोचिंग सेंटर का बिजनेस बहुत आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। धन्यवाद।

How to start a coaching centre: A complete guide to follow

पोहा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।