हार्डवेयर शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज इंसान छोटे छोटे घरों से निकलकर बड़े बड़े घरों की ओर बढ़ रहा है और वह बड़े बड़े घर अपने शहर, गांव सब जगह बना रहा है तो उन्हें बनाने के लिए हार्डवेयर के आइटम्स की जरुरत जरूर पड़ती है। आपने नाम सुना होगा दोस्तों डोर होता है जैसे फिटिंग्स होती हैं, विंडोज होती हैं, नल होता है, नल की फिटिंग होती हैं और कुछ पाइप होते हैं, सिंक होते हैं। ये तमाम तरह के जो आइटम होते हैं वह हार्डवेयर के अंतर्गत माने जाते हैं और पेंट होता है तो इनकी जरूरत हमेशा पड़ती है।

तो आज के लेख में हम आपको इन्हीं हार्डवेयर आइटम्स के बिजनेस में किस तरीके से आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ में हम आपको पूरी जानकारी देंगे किस तरीके के लाइसेंस लगेगा। क्या क्या आप सामान खरीदें, कहां से सामान खरीदें, साथ में कितनी लागत होगी, कितनी कमाई आएगी। आज के लेख में हम बात करने वाले हार्डवेयर बिजनेस के आइटम्स के बारे में तो चलिए फिर शुरुआत करते हैं 

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस शुरू करने का तरीका।

तो सबसे पहले आपको एक शॉप खोलनी होगी। होलसेल मार्केट से आपको सामान लेना होगा जिसके बारे में आगे आपको बताऊंगा कि होलसेल मार्केट कहां है और कहां से खरीदे सामान। मार्केटिंग आपको अच्छे से करना होगा और उसके बाद आपके आइटम बेचे जाएंगे और मुनाफा कमा सकते हैं। आप 20% तक मुनाफा आप आसानी के साथ इस बिजनेस में कमा सकते हैं। 

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस में जगह का चुनाव। 

दोस्तों जब आप जगह का चुनाव कर रहे हों दुकान खोलने के लिए तो सबसे पहले यह देख ले कि आपके आसपास कोई बड़ी हार्डवेयर की दुकान ना हो क्योंकि बहुत दिनों से रहती है तो लोगों का विश्वास उस पर बहुत ज्यादा होता है तो आप को थोड़ी परेशानी आएगी स्टेबल होने में तो इसके लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां भीड़ वाला वाला भी इलाका हो और आसपास हार्डवेयर की दुकान ना हो और दुकान का किराया भी आपके अनुकूल हो। ऐसा ना हो की दुकान का किराया ज्यादा हो जोकि आपको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा दे। तो इस तरीके से आपको जगह का चुनाव करना दुकान के लिए 

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस में लाइसेंस। 

दोस्तों हर शहर के हिसाब से नगर पालिका, नगर निगम होते हैं आप वहां से शॉप का पंजीकरण करा सकते हैं और अधिक अगर आपको जानकारी चाहिए कि क्या क्या आपको शॉप खोलने के लिए लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन लगेंगे तो आप उद्योग विभाग में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ में एक बार आपको अच्छा खासा मुनाफा होने लगेगा। 10 लाख से 20 लाख के बीच में टर्नओवर होने लगेगा तो आपको जीएसटी का रजिस्ट्रेशन भी कराना चाहिए। इससे बहुत फायदा होता है तो यह 2 से 3 लाइसेंस आपको लगेंगे और जो पहले से इस बिजनेस में उनसे भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी क्या क्या लाइसेंस लगता है।

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस में सामान कहां से खरीदें।

तो सामान आप हार्डवेयर का खरीद सकते हैं ऑनलाइन दोस्तों इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं। आप दिल्ली के चांदनी चौक और सदर बाजार ये दो ऐसे स्थान है जहां से आपको हार्डवेयर आइटम आसानी के साथ मिल जाएगा और सबसे बड़ी बात है दोस्तों आप इनसे बात करेंगे। यह पहले आपको पूरा आइटम बता भी देंगे कि यह नाल है या इतने रुपए हम देंगे आपको तो आप कितने में बेच सकते हैं तो आपको पहले से प्राइस पता चल जाएगी यह पूरी जानकारी आपको दे देंगे।

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस में सामान कौन कौन सा ले। 

दोस्तों आप नल खरीद सकते हैं, पाइप फिटिंग होती हैं, पेंट होता है, सिंक होते हैं। आप देखिए दोस्तों बिल्डिंग बनती है तो बिल्डिंग में क्या क्या सामान लगता है कुछ होल्डर भी लगते हैं। यह जो लाइटिंग के रहते हैं वह होल्डर्स भी लगते हैं वह भी उसी में आ जाते हैं और आप अगर कुछ जैसे डोर हैं, डोर के हैंडल्स हैं, कुछ जो आपका एसी वगैरह है उसको रखने के लिए स्टैंड है। यह तमाम तरह की चीजें हार्डवेयर में आ जाती हैं और हार्डवेयर तो आप जानते ही होंगे। आप भी सामान लाते होंगे तो क्या क्या हार्डवेयर का सामान रहता है। 

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस में टोटल लागत कितनी आएगी?

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए आप 1 से 2 वर्कर की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन अगर आप खुद हैं तो फिर अगर वर्कर नहीं रखना चाहते तो यह अच्छा रहेगा। इससे आपका पैसा बच जाएगा। वर्कर की जो सैलरी आएगी। दूसरे नंबर पर आपको इसमें जो लागत लगेगी वह हर महीने किराया आएगा। बिजली का और शॉप का किराया भी आएगा जो आपके अकॉर्डिंग रहेगा। दोस्तों फर्नीचर करना पड़ेगा आपको अच्छे से पहली बार में जो एक ही बार खर्च होगा।

तो इस तरीके से आप इस बिजनेस को अगर पूरा मोटा मोटा देखें तो दोस्तों 3 से 4 लाख रुपए में स्टार्ट कर सकते इनिशियल लेवल पर सामान के साथ जिसमें एक से या 2 लाख या ढाई लाख का आपको सामान भी है तो इस तरीके से दो से ढाई लाख रुपए आप एक बार में सामान ले आएंगे। 

हार्डवेयर शॉप बिज़नेस में कमाई कितनी होगी। 

तो दोस्तों एक मोटा मोटा तौर पर आप 10 से 20 परसेंट का मुनाफा हो सकता है। आप अगर ₹1 लाख का सामान बेचते एक महीने में तो उससे आपको ₹1,20,000 निकल सकते हैं। कहने का सीधा सा मतलब है कि लगभग 20 परसेंट का मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस में और भी ज्यादा कमा सकते हैं। डिपेंड करता है कि आप कौन सा सामान किस रेट पर बेच रहे हैं और कौन से सामान को किस कमीशन पर आप बेच रहे हैं। तो इस तरीके से आप कमाई कर सकते हैं। 

FAQ:

हार्डवेयर शॉप बिजनेस खोलने में इन्वेस्टमेंट कितना आता है?

हार्डवेयर शॉप बिजनेस खोलने में 3 से 4 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट आता है।

हार्डवेयर शॉप बिजनेस में कितना कमाई कर सकते हैं?

हार्डवेयर शॉप बिजनेस में आप महीने का 30000 से 40000 आराम से कमा सकते हैं।

हार्डवेयर शॉप बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?

हार्डवेयर शॉप बिजनेस में 10% से 20% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस प्रकार से हमने आपको बताया कि हार्डवेयर बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसका जरूरत हर इंसान के घरों में होता है। अगर कोई अपना नया घर बनाता है तो उसके घर में हार्डवेयर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। तो दोस्तों अगर कोई इसका आपसे बात करना चाहते हैं तो इसका चेहरा पसानी से कर सकते हैं और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।