Stock Market: Dixon Tech के मुनाफे में देखने मिली 50% की बढ़ोतरी, हालांकि शेयर्स में 0.19 फ़ीसदी की गिरावट।

Stock Market: Dixon Tech के मुनाफे में देखने मिली 50% की बढ़ोतरी, हालांकि शेयर्स में 0.19 फ़ीसदी की गिरावट।

Dixon Tech Share Price : डिक्शन टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है, जो कि मुख्य रूप से मोबाइल कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग के लिए इक्विपमेंट प्रदान करती है। हाल ही में कंपनी का टोटल मार्केट वैल्यू करीबन 23,913 करोड रुपए रहा है। इसके साथ ही कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में 4121 रुपए और एनएसई बाजार में 4112.9 रुपए है।

कंपनी के पिछले 10 सालों के वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड के अनुसार कंपनी में लगातार काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है, जिसके साथ ही डिक्शन टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी भारत की एक अच्छी गुणवत्ता वाली कंपनी में शामिल हो गई है। डिक्शन कंपनी ने 25 जनवरी 2023 को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके अनुसार कंपनी में करीबन 22% की सालाना गिरावट देखने को मिली थी। जिसके साथ ही कंपनी का मुनाफा 24.1 बिलियन रुपए पर दर्ज हुआ था, जबकि दिसंबर 2021 के तिमाही नतीजे के अनुसार कंपनी का राजस्व 30.7 अरब रुपए था।

हाल ही में डिक्शन कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष 2023-24 के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार पहली तिमाही महीने में ही कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीबन 50% बढ़ोतरी के साथ देखने को मिल रही है, इसके साथ ही कंपनी के इनकम भी 14.6% बढ़ा है।

कंपनी का ग्रोथ लगातार काफी अच्छा रहा है, जिसके साथ ही कंपनी का EBITDA भी सालाना आधार पर 31.6% की उछाल पर है। अगर कंपनी के सालाना मार्जिन की बात करें, तो यह करीबन 50 बेसिस प्वाइंट के साथ बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि कंपनी का शेयर एनएसई बाजार पर 7.40 रुपये पर है, जिसका मतलब यह है कि कंपनी करीबन 0.19 फ़ीसदी के गिरावट के साथ करीबन 4105 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।