हाल ही में जारी किए गए नतीजों के अनुसार कंपनी का यह कहना है कि

तिमाही महीनों के दौरान कंपनी की कुल आय में 4% की बढ़ोतरी देखने को मिली,

जिसके साथ ही कंपनी की कुल आय बढ़कर 37,521.03 करोड़ रुपए हो गई,

जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही महीने में करीबन 36,086.65 करोड़ रुपए थी।

र्तमान में कंपनी के कुल खर्चों में 11.67% की बढ़ोतरी देखने को मिली है,

जिसके साथ ही कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 26,785.68 करोड़ रुपए हो गया है

जो कि पिछले साल के समान तिमाही महीने में करीबन 23,985.31 करोड रुपए थी।

जानिये Coal india से कितना कमा सकते हैं पैसा?