Coal India Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी का 10% घट गया नेट प्रॉफिट, 11.67% बढ़ा खर्च, जानिए क्या है कंपनी का कहना?

Coal India Q1 Results : Coal India देश में कोयले की प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग एवं सप्लायर कंपनी में से एक है। जिसका भारत देश के अर्थव्यवस्था में मुख्य भूमिका रहा है। हाल ही में कोल इंडिया कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 के तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा की है, जिसके अनुसार कंपनी के जून तिमाही महीने में 10% की भारी कमी देखने को मिली है। जिसके साथ ही कंपनी का प्रॉफिट घटकर 7941.40 करोड रुपए रहा है।

Coal India Ltd Stock Price Live NSE/BSE

यही पिछले वित्तीय वर्ष के समान तिमाही महीनों के प्रॉफिट की बात करें तो यह करीबन 8834.22 करोड रुपए था। जारी किए गए नतीजों के अनुसार कंपनी के मुनाफे में देखी गई कमी का मुख्य कारण कंपनी का बढ़ता हुआ खर्च है। इसी के साथ वर्तमान में स्टॉक मार्केट में कंपनी के एक शेर की कीमत 1 प्रतिशत घट कर 230.40 रुपये पर बंद हुआ है।

क्या है कंपनी का कहना?

हाल ही में जारी किए गए नतीजों के अनुसार कंपनी का यह कहना है कि तिमाही महीनों के दौरान कंपनी की कुल आय में 4% की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके साथ ही कंपनी की कुल आय बढ़कर 37,521.03 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही महीने में करीबन 36,086.65 करोड़ रुपए थी।

वर्तमान में कंपनी के कुल खर्चों में 11.67% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके साथ ही कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 26,785.68 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल के समान तिमाही महीने में करीबन 23,985.31 करोड रुपए थी। इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि कंपनी के कुल खर्चों में आई बढ़ोतरी के कारण कंपनी के मुनाफे में 10% की कमी देखने को मिली है, लेकिन उसके बावजूद भी एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर नतीजे देखने को मिले।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment