लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेस्ट स्टॉक बन सकता है अपोलो हॉस्पिटल?

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेस्ट स्टॉक बन सकता है, अपोलो हॉस्पिटल?

हेलो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में रुचि रखते हैं। आज हम बात करने वाले हैं एक स्वास्थ्य विभाग के काफी बड़ी कंपनी के बारे में। हम सभी ने कभी ना कभी अपोलो हॉस्पिटल के बारे में सुना ही होगा। अपोलो हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग की एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण और दिग्गज कंपनी है। 

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आप अपोलो हॉस्पिटल में अपने स्वास्थ्य का ही नहीं बल्कि अपने आमदनी की भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। जी हां आपने सही सुना अपोलो हॉस्पिटल शेयर मार्केटिंग में एक काफी आमदनी देने वाली कंपनी है और पिछले 3 साल में तो इसमें बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। आप भी इसमें  इन्वेस्ट कर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

अपोलो हॉस्पिटल के कंपनी के बारे में। 

अपोलो हॉस्पिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड साल 1979 मैं निगमित यानी स्थापित हुआ था। देशभर में स्वास्थ्य विभाग में अपोलो को एक क्रांतिकारी यानी बहुत ही ज्यादा समाज में बदलाव लाने वाली कम्पनी है और देश की अर्थ व्यवस्था में नेतृत्व करने वाले कंपनी के रूप में माना  जाता है। यह एक लार्ज कैप कम्पनी है। 31/3/2023 के कंपनी द्वारा रिपोर्ट संगठित बिक्री 4318 करोड़ है। 

अपोलो हॉस्पिटल के पिछले 3 साल के शेयर रिटर्न्स क्या है?

अगर हम 3 साल पहले के डेटा के बारे में बात करें तो 2020 में इस कंपनी ने करीब 121.54% रिटर्न दिए थे। अगर हम पिछले 5 साल के डेटा का विवरण करें तो या देखा जा सकता है कि किस कंपनी ने 327 परसेंट का रिटर्न दिया था। अपोलो हॉस्पिटल शेयर के पिछले 3 साल के फाइनेंसियल ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हैं। कंपनी के फाइनल रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो 2020 के मार्च में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 434 करोड़ था और वही मार्च 2021 में इस कंपनी ने करीब करीब 136 करोड रुपए का आमदनी हुआ था। 

अपोलो हॉस्पिटल के कुल एसेट्स कितना है?

अगर इस कंपनी के कुल एसेट्स के बारे में बात की जाए तो 2021 के मार्च में इस कंपनी का कुल एसेट 11338 करोड़ था जोकि अगले ही साल बढ़कर 11416 करोड़ हो गया था। अगर पर शेयर अर्निंग को देखा जाए तो हम यह देख सकते हैं कि 10.78 रुपए पर शेयर इस कंपनी की अर्निंग है। अभी तक के अपोलो के कुल इतिहास में इस कंपनी ने कभी बोनस नहीं दिया है। आपको बता दे की यह कंपनी इस समय बहुत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह कंपनी बोनस तो नहीं पर आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न्स दे सकती है। 

इसे भी पढ़ें।

अपोलो हॉस्पिटल के शेयर प्राइस टारगेट 2023 तक के अंत तक क्या रहेगा? 

अगर हम आंकड़ों की बात करें तो हमें यह मिलता है कि अपोलो हॉस्पिटल मार्जिन 11.50 प्रतिशत से बढ़कर 16% हो गया है। और वही अगर हम रेवेन्यू के बाद करें दवा भी 267 करोड़ से बढ़ा है। अगर हम साल 2023 के अपोलो हॉस्पिटल शेयर्स के बारे में अनुमान लगाएं तो या आंकड़ा करीब 5500 से 5700 तक जा सकता है। आपको बता दें की अपोलो के अंतर्गत सिर्फ हॉस्पिटल ही नहीं आते हैं बल्कि स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि फार्मास्यूटिकल कंपनीज, लहैल्थ इंश्योरेंस, मेडिक्लेम इन सब चीजों में भी उतना ही आगे बढ़ चुका है।

अपोलो हॉस्पिटल शेयर प्राइस टारगेट 2025 में क्या हो सकता है?

2025 में अनुमान लगाया जाए तो हमारे सामने आंकड़ा कुछ इस तरह से आता है कि अपोलो शेयर प्राइस टारगेट 2025 लगभग 65 सौ से लेकर ₹7000 प्रति शेयर भी पहुंच सकता है। अपोलो हॉस्पिटल्स का बोलबाला अब काफी ज्यादा हो गया है। ऐसे में अगर आप दो या तीन साल के लिए अपना पैसा ऐसे स्टॉक में लगाना चाहते हैं तो अपोलो हॉस्पिटल का शेयर प्राइस जरूर से खरीदना चाहिए। हालाँकि यह कंपनी अभी पूरी तरह से क्लियर है और बिलकुल सेफ है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने अपोलो हॉस्पिटल के हिस्ट्री का विवरण किया उसके कुछ साल के पिछले  आंकड़ों के बारे में बात की और भविष्य में यह आंकड़ा कितना ऊपर जाएगा उसका भी अनुमान लगाया। हम आशा करते हैं कि शेयर मार्केट एक बहुत ही महत्वपूर्ण कंपनी यानी अपोलो हॉस्पिटल के बारे में हमने आपको कुछ जानकारी दी होगी और हम आशा करते हैं कि इस जानकारी का सदुपयोग आप अपनी आमदनी को बढ़ाने  में कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि शेयर मार्केट के सफर में हम आपके सहायक बन सके होंगे ।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।