नया दुकान खोल कर पैसे कैसे कमाए?

नया दुकान खोल कर पैसे कैसे कमाए?: नमस्कार दोस्तों आज के समय में बिजनेस का रफ्तार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में अधिकतर व्यक्ति बिजनेस करना चाहते हैं और किसी चीज का दुकान खोलना चाहते हैं। तो अगर आप भी कोई दुकान खोलना चाहते हैं और उसे सफल बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।

एक नई दुकान खोलते वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, कैसे हम समझे कि कहां दुकान खोले कहां नहीं इन सभी बातों को हमने इस लेख में बड़े विस्तार से बताया है। तो इस लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़े और समझे। इसमें हम चार ऐसे तरीके बताये है जिसके बाद आप एक सही और बेहतरीन जगह पर अपना दुकान खोल सकते हैं और अपने दुकान को सफल बना कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं,

जगह का चयन।

देखिये जगह बहुत महत्वपूर्ण है। इसे इतना ज्यादा इम्पोर्टेंस इसलिए मिलता है क्योंकि अगर आपने एक सही धंधे के लिए सही जगह ढूंढ लिया फिर तो फाइव परसेंट आपको दुकान केवल जगह की वजह से तेजी से दौड़ेगा। आप यह भी सोचे कि आप उतना धंधा कहां शुरू करें कि आसानी से आपके सामान बिक जाएं।

एग्जाम्पल के तौर पर बनारस में काशी विश्वनाथ जी के मंदिर के आसपास जितने भी दुकानदार हैं वह लगभग छह महीने के अंदर लखपति बन जाते हैं। इस बात को मुझे समझाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जो लोग दर्शन करने जाते होंगे कहीं पर भी उन्हें पता होगा कि ₹10 का सामान 50 में मिलता है। इसलिए आप जहां पर भी दुकान खोले वहां पर इन बातों का जरूर ध्यान दें जैसे की:-

  • वह जगह एक मार्केट एरिया हो।
  • आपका दुकान दूर से ही आपके ग्राहकों को दिखे।
  • आपके दुकान की तरह उस एरिया में और दुकान ना हो।
  • दुकान लेने से पहले उस एरिया में कुछ दिन बिताए और जानकारी प्राप्त करें।
  • इस बात का ध्यान भी रखें कि आपके दुकान के बगल में पुलिस थाना ना हो।
  • साथ ही खुद पर विश्वास रखें, धैर्य बनाये और जल्दबाजी ना करें।

दुकान खोलने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करें।

अब आपने जगह ढूंढ लिया। अब आपको देखना है कि आप जहां पर दुकान खोल रहे हो वो एरिया कैसा है, वहां के लोग कैसे हैं, कितने एज के लोग ज्यादा हैं, कितना उनका बजट है। जब आप इन छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देते हो तो आपको समझ आ जाता है कि यहां पर किस सामान का ज्यादा जरूरत है, किस रेट का हम सामान बेच सकते हैं और किस प्रकार का हम दुकान खोल सकते हैं। यह दुकान खोलने से पहले की प्लानिंग और मेहनत है जो कि इसके बारे में बड़े बड़े व्यापारी जानते तो बहुत है लेकिन बताते किसी को नहीं है। 

ग्राहकों की समस्या को समझें।

अब आपने जगह ढूंढ लिया। साथ ही अपने कस्टमर को भी पहचान लिया। लेकिन अब आपको कंज्यूमर की बर्निंग प्रॉब्लम सॉल्व करनी होगी। क्योंकि आप जो भी नई दुकान खोल रहे हो, या तो वह उस मार्केट में नहीं होगी या पहले से मौजूद होगी भी तो आपको चेंज करके बेचोगे। देखिए, आप कोई भी प्रोडक्ट अपने दुकान बिजनेस में लाओ।

लेकिन सबसे पहले बात आती है कि जो आप सामान लाए हो क्या वो किसी का प्रॉब्लम सॉल्व कर रही है कि नहीं। उसकी जरूरत लोगों को है या नहीं। यह बहुत इंपॉर्टेंट होता है एक दुकान या बिजनेस में क्योंकि अगर आपने प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोडक्ट्स नहीं लाए तो आपका स्टॉक पड़ा रह जाएगा और शायद आप फेल भी हो सकते हो। अगर आप अपने धंधे में फेल नहीं होना चाहते तो लिस्ट को जरूर पढ़े।

नया दुकान खोल कर पैसे कैसे कमाए?

दुकान को बड़ा कैसे बनाये।

अब आपने दुकान खोली, जगह कैसा होना चाहिए यह भी सीख लिया और सामान कौनसा रखें वह भी पता चल गया। लेकिन अब आप जानेंगे कि अपनी दुकान में ऐसा क्या करें कि दुकान पर ग्राहक खुद दौड़ता व चलाए जाने की अपनी दुकान को बड़ा कैसे करें? जब भी बात आती है दुकान बिजनेस को बड़ा करने की तो सबसे पहला काम मार्केटिंग या एडवरटाइजिंग की होती है। मार्केटिंग बहुत बड़ी चीज नहीं है। इसे आप और हम सब लोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं। जैसे एक है गुरिल्ला मार्केटिंग। इसका मतलब है कि किसी भी चीज को बहुत बड़े में दिखाना या फिर काफी अलग तरह से दिखाना।

इसमें आप अपनी दुकान का कोई आइटम बड़े में बनवाकर आप बाहर लटका दीजिए या फिर आप कुछ भी ऐसा करें जिससे लोग आकर्षित हों और आपकी दुकान तक बिना बुलाए चले आएं। ऐसी बहुत सी मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है, जिससे लोग बहुत कम पैसे में अपनी बहुत दूर दूर तक पहचान बना लेते हैं। साथ ही इन 10 प्वॉइंट को अपनी दुकान में जरूर अप्लाई करें, क्योंकि यही सब गलतियां हैं। इससे आपके फेल होने का चांस बढ़ जाता है। तो आइये जानते है उन पॉइंट्स के बारे में:-

  1. दुकान को बाहर से आकर्षित बनाएं।
  2. अपने दुकान को हमेशा सामान से भरा हुआ रखे।
  3. ग्राहक को अपने दुकान में जल्दी अट्रैक्ट करें।
  4. ग्राहकों की पसंद की प्राथमिकता को समझें।
  5. ऑनलाइन भुगतान के लिए अपने दुकान में बारकोड जरूर लगाएं।
  6. ग्राहकों को सामान देते हुए लिस्ट की जांच जरूर करें।
  7. ग्राहक को दुकान का सामान उचित रेट पर बेचे।
  8. ग्राहकों से उनका निजी बात करने से बचें।
  9. अपने दुकान में हमेशा खुले पैसे रखें।
  10. एक ग्राहक से ज्यादा मुनाफा कमाने के बजाय बहुत सारे ग्राहकों से थोड़ा-थोड़ा मुनाफा कमाए।

 निष्कर्ष:

दोस्तों तो उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए लेख आपको अच्छे से समझ में आया होगा। दोस्तों अगर आप एक दुकान खोलना चाहते हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें क्योंकि आप इन बातों को अगर अमल करते हैं तो आपका बिजनेस बहुत सफल हो सकता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि बिजनेस शुरू करते हैं और कुछ ही महीने में उन्हें बंद करना पड़ता है क्योंकि वह अपने बिजनेस के बारे में कुछ जानते नहीं हैं और उन्हें बस बिजनेस करना होता है। ऐसे में आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।